10 अप्रैल को अमेठी से राहुल,11 को रायबरेली से सोनिया करेंगी नामांकन

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. साथ ही 11 अप्रैल को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, रायबरेली सीट से अपना पर्चा भरेंगी. दोनों के नामांकन के दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगी. बता दें, गुरुवार को केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी ने पर्चा भरा. इस दौरान प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ थीं.राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने 2014 की तरह इस बार फिर स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. अमेठी सीट पर पिछली बार स्मृति ईरानी करीब एक लाख वोटों से हारी थीं. हालांकि राहुल गांधी के वायनाड से भी चुनाव लडऩे को बीजेपी मुद्दा बना रही है. बीजेपी का कहना है कि राहुल डर गए हैं, उन्हें लग रहा है कि इस बार अमेठी से उनकी हार पक्की है इसलिए एक और सीट से भाग्य आजमा रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment