देहरादून। पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली मेडिकल किट में इस बार ब्लड प्रेशर, अस्थमा और हृदय रोग की दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत न हो, इसके लिए पहली बार दवाइयों की संख्या बढ़ाई गई है।निर्वाचन ड्यूटी के दौरान कार्मिकों पर निर्बाध रूप से चुनाव संपन्न कराने का दबाव रहता है। भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से कार्मिकों को कई बार पैदल सफर करना पड़ता है। वहीं, अनियमित जीवनशैली के कारण बीमारियां तेजी से घर कर रही हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर मेडिकल किट में एटीनोलोल, डेरीफाइलीन, सोखीट्रेट की दस-दस टेबलेट दी जा रही हैं। आमतौर पर उल्टी-दस्त, बुखार, चक्कर आने की दवा के साथ मरहम पट्टी आदि ही दी जाती रही हैं।पोलिंग पार्टियों को रवानगी से पहले दी जाने वाली इस किट में इस बार Óश्वांस संबंधी रोगियों के लिए अस्थमा की दवा भी रहेगी। इसके साथ ही साथ ही सभी पोलिंग पोर्टियों के लिए तैयार की गई है। यह किट सेक्टर और जोनल अफसरों को भी मिलेगी। चुनाव ड्यूटी कटवाने को कार्मिक बीपी, दिल की बीमारी समेत कई अन्य कारण गिना रहे थे। मेडिकल बोर्ड की संस्तुति के बाद कुछ कार्मिकों को ड्यूटी से अलग कर दिया गया, लेकिन अधिकांश की ड्यूटी यथावत रखी गई। कार्मिकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भी दवाइयां बढ़ाई गई।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...