मतदान सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म, अपने विशेषाधिकार का करें इस्तेमाल : राज्यपाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने देश में 11 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 19 मई तक सात चरणों में सम्पन्न हो रहे लोकसभा चुनाव में जनता से मतदान करने की अपील की है। साथ ही ऐलान किया कि लोकसभा 2019 के चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, वार्ड एवं मतदान केन्द्र तथा सर्वाधित मत प्रतिशत वाले केन्द्र से जुड़े लोगों का राजभवन में सत्कार किया जायेगा।उन्होंने राजनैतिक पार्टियों, उम्मीदवारों, मतदाताओं, चुनाव में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सुरक्षा दलों का आह्वान किया कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुये शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। देश के संविधान ने 18 वर्ष एवं उससे ऊपर की आयु के सभी नागरिकों को मतदान करने का अधिकार दिया है।राज्यपाल ने कहा कि मतदाता जनतंत्र के निर्माता हैं वे संविधान के अधिकार का प्रयोग करके सरकार के गठन में सहयोग करें। मतदान किसको करना है यह मतदाता का विशेषाधिकार है। सभी दानों में ‘मतदान’ सर्वश्रेष्ठ दान है। मतदान सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लें। स्वयं मतदान करने जायें और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा 2019 के चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, वार्ड एवं मतदान केन्द्र तथा सर्वाधित मत प्रतिशत वाले केन्द्र से जुड़े लोगों का राजभवन में सत्कार किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सबसे ज्यादा मतदान का मानक प्रतिशत होगा, संख्या नहीं क्योंकि सभी लोकसभा क्षेत्र में मतदाता संख्या समान नहीं होती है।बता दे कि नाईक ने विधान सभा चुनाव-2017 एवं नगरीय निकाय चुनाव में सर्वाधिक मतदान वाले केन्द्रों से जुड़े व्यक्तियों को राजभवन में सम्मानित किया था।

Related posts

Leave a Comment