सुलतानपुर। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण मे मतदान वाला जिला सुलतानपुर काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुँच रहा हैं ।यहाँ मुख्य पार्टियों मे भाजपा ,कांग्रेस ,गठबंधन के साथ ही कुछ छोटे दलो के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने ताल ठोक रखी हैं ।परंतु भाजपा ,गठबंधन व कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होने की संभावनाए प्रबल हो रही हैं ।एक तरफ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी तो दूसरी तरफ राजनीति के चाणक्य प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय राजनीति मे सशक्त हस्ताक्षर वाले कांग्रेस से मौजूदा राज्य सभा सासंद डा,संजय सिंह ।तो वही गठबंधन प्रत्याशी के रूप मे राजनीतिक घराने के चंद्रभद्र सिंह ,सोनू,जो कई बार के विधायक और जिले मे खासी मजबूत पकड़ रखते हैं ।साथ ही स्थानीय होने का लाभ भी उन्हे मिल सकता हैं ।इन्हीं समीकरणो को लेकर जिले का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया हैं ।जनपद मे कई ऐसे मुद्दे हैं ।जिसपर इन नेताओं की दृष्टि नही पड रही हैं ।जिसपर चुनाव बहिष्कार से लेकर ,नोटा,तक की बहस प्रबलता के साथ चल रही हैं ।पिछले कई वर्षो से प्रदेश स्तर पर *गोमती मित्र मंडल संस्था* जो मां गोमती के स्वच्छता लिए बहुत बडा अभियान चला रही हैं ।जिसने अपने कार्यो से आमजन को अपनी तरफ आकर्षित किया हैं ।इसबार *गोमती मित्र मंडल* ने *नोटा* के इस्तेमाल की बात कही हैं ।इस संबंध मे गोमती मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी से बात किया गया तो उनका साफ कहना हैं ।कि किसी भी राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशियों ने *मां गोमती के स्वच्छता* के लिए एक शब्द नही कहा ।जिससे गोमती मित्र मंडल परिवार आहत है ।इसलिए *गोमती मित्र मंडल* *नोटा* का उपयोग करेंगा ।हजारों सदस्यों का परिवार गोमती मित्र मंडल की नाराजगी संभवतः जायज हैं ।रहा सवाल जिले के मतदाताओं का तो वो सभी का स्वागत कर रहे हैं ।लेकिन पत्ते नही खोल रहे हैं ।मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों की धड़कने बढाने का काम कर रही हैं ।यही वजह भी हैं कि प्रत्याशियों की जुबाने फिसलने लगी हैं ।कोई वर्ग विशेष पर निशाना साध रहा हैं ।तो कोई जातीय समीकरण की गुणा,गणित मे उलझ रहा हैं ।नतीजा क्या होगा ये तो मतगणना से ही पता चलेगा ।लेकिन जिस तरह से जोर,आजमाइश चल रही हैं ।वो चुनाव की दिलचस्पी बढाने वाली हैं ।जहाँ तक मतदाताओं के मत की बात हैं ।तो उनका मुद्दा विकास ही हैं ।बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था ,रोजगार परक शिक्षा ,मंहगाई पर अंकुश ,रोजगार के अवसर पर ही जनपद मे मतदान होने के आसार नजर आ रहें हैं ।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट... -
September 16, 2024 ICN हिंदी Comments Off on आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे “ की दिल्ली एनसीआर शाखा का आगाज
आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे “ की दिल्ली एनसीआर शाखा का आगाज
चन्द्रकान्त पाराशर, एडीटर-ICN दिल्ली एनसीआर: अति आधुनिकता के इस मशीनी-युग में पारंपरिक संयुक्त परिवार की अवधारणा समाप्तप्रायः...