रेल टिकट पर मोदी की तस्वीर पर बवाल, रेलवे ने निलंबित किए 4 अधिकारी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों को लेकर देशभर में अचार सहिता लागू है, लेकिन अभी तक अचार सहिता का उल्लंघन जोरों पर हो रहा है। चुनाव आयोग इस पर सख्ती से काम कर रहा है, वहीं ट्रेन की टिकटों पर पीएम मोदी की छपी तस्वीर वाली टिकट को लेकर रेलवे ने अपने 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। आयोग ने इस तस्वीर को लेकर रेलवे विभाग को नोटिस जारी किया था। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) के थर्ड एसी में टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। ये ट्रेन बाराबंकी से वाराणसी के लिए जा रही थी। रेलवे टिकट पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबके लिए आवास का विज्ञापन छपा था। टिकट के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो भी छपी था, इसको लेकर एक व्यक्ति ने ट्वीट कर दिया था। जिसपर विवाद हुआ था। इसकी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने रेलवे को नोटिस भेजा और अब रेलवे ने अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए 4 को सस्पेंड कर दिया है।  निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को बताया है कि रेलवे ने चारों ही रेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने पुराने टिकट रोल का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी है।

Related posts

Leave a Comment