नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों को लेकर देशभर में अचार सहिता लागू है, लेकिन अभी तक अचार सहिता का उल्लंघन जोरों पर हो रहा है। चुनाव आयोग इस पर सख्ती से काम कर रहा है, वहीं ट्रेन की टिकटों पर पीएम मोदी की छपी तस्वीर वाली टिकट को लेकर रेलवे ने अपने 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। आयोग ने इस तस्वीर को लेकर रेलवे विभाग को नोटिस जारी किया था। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) के थर्ड एसी में टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। ये ट्रेन बाराबंकी से वाराणसी के लिए जा रही थी। रेलवे टिकट पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबके लिए आवास का विज्ञापन छपा था। टिकट के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो भी छपी था, इसको लेकर एक व्यक्ति ने ट्वीट कर दिया था। जिसपर विवाद हुआ था। इसकी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने रेलवे को नोटिस भेजा और अब रेलवे ने अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए 4 को सस्पेंड कर दिया है। निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को बताया है कि रेलवे ने चारों ही रेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने पुराने टिकट रोल का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी है।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...