पेरिस। फ्रांस के पेरिस में सोमवार को 850 साल पुरानी नोट्रे डेम कैथेड्रल इमारत में भीषण आग लग गयी जिसे काबू में करने के लिए दमकलकर्मी अभी भी प्रयास कर रहे हैं। आग स्थानीय समय अनुसार करीब दोपहर पांच बजे लगी। पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने ट्वीट कर कहा, नोट्रे डेम कैथेड्रल ईमारत में सोमवार को भीषण आग लग गयी और दमकलकर्मी आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे है। मैं सभी लोगों से सुरक्षा मानकों का पालन करने का अनुरोध करती हूं। स्थानीय मीडिया के अनुसार नोट्रे डेम कैथेड्रल की पूरी इमारत में आग फ़ैल चुकी है और आग के चलते इमारत का उपरी हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने सामाजिक विद्रोह को शांत करने के उपाय को बताने के लिए करीब 6 बजे देश को संबोधित करना था लेकिन नोट्रे डेम कैथेड्रल में आग लगने की वजह से संबोधन को स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नोट्रे डेम कैथेड्रल सैकड़ो वर्ष पुरानी ईमारत है और हर वर्ष इस ईमारत को देखने लाखों पर्यटक आते हैं।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...