पेरिस। इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (इंटरपोल) के महासचिव जुर्गेन स्टॉक ने श्रीलंका में रविवार को हुये आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुये कहा कि इंटरपोल इन हमलों की जांच में श्रीलंकाई अधिकारियों का सहयोग करने लिए तैयार है। स्टॉक ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, इंटरपोल श्रीलंका में हुये भयानक हमलों की कड़ी निंदा करता है और श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयाग करने की पेशकश करता है। हमारी प्रार्थनाएं हमलों का शिकार हुये लोगों और उनके परिवारों के साथ है। बयान के अनुसार इंटरपोल श्रीलंका में जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन के सहयोग के लिए विशेष दल भेज सकता है। गौरतलब है कि रविवार को ईस्टर दिवस पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और अन्य शहरों में कई गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर आठ विस्फोट किये गये। मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार हमलों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और करीब 500 अन्य घायल हो गये हैं।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...