प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम योंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतनि के साथ गुरुवार को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के सदूरवर्ती पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं। किम के साथ उ. कोरिया के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी व्लादिवोस्तोक गया है। उ. कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि उन निजी ट्रेन से कोरियाई नेताओं के साथ स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे व्लादिवोस्तोक रेलवे स्टेशन पहुंचे। वर्ष 2011 में उ. कोरिया के शीर्ष नेता बनने के बाद किम का पुतिन के साथ होने वाला यह पहला शिखर सम्मेलन है। उम्मीद है कि इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।उधर, रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी किम के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं। उल्लेखनीय है कि रूस के व्लादिवोस्तोक स्थित सुदूर पूर्वी संघीय विश्वविद्यालय (एफईएफयू) परिसर में किम और पुतिन के बीच आज पहला शिखर सम्मेलन होगा।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...