नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के चुनावों के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण के लिए बिहार की 5 सीटें, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की13, पश्चिम बंगाल की 8 और राजस्थान की 13 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं।इसके साथ ही लोकसभा की 543 सीटों में से दो तिहाई (373) पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की सियासी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं गिरिराज सिंह के राजनीतिक भाग्य का फैसला भी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में ही होने वाला है।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के मालाबार हिल में वोट डालने के बाद कहा कि यह सुनामी चुनाव है।एनसीपी प्रमुख शरद यादव ने पोलिंग बूथ संख्या 31 पर वोट डाला।राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और पहले चार घंटे में 11 बजे तक 29.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को सुबह शुरूआती चार घंटे में 21.15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से BJP उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में हुई तोड़फोड़, टीएमसी पोलिंग एजेंट ने कहा कि यहां कोई बीजेपी का पोलिंग एजेंट नहीं था।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...