0-51 सीटों के लिए 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 8 करोड़ 75 लाख मतदाता
0-96 हजार से अधिक बनाए गए मतदान केन्द्र
नई दिल्ली। इस बार देक के लोकसभा आम चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 6 मई 2019 को होगा। इसके अंतर्गत 7 राज्यों की 51 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे। पांचवें चरण के चुनाव में लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता इक्यावन लोकसभा क्षेत्रों के 674 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगायेंगे। छठवें चरण के मतदान को निर्विध्न और सुचारु रुप से संपादित करने हेतु 96 हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पांचवें चरण के चुनाव के अंतर्गत जिन 51 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाना है, उनमें बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, झारखंड की चार, मध्यप्रदेश की सात, राजस्थान की बारह, उत्तरप्रदेश की चौदह और पश्चिम बंगाल की सात सीटें शामिल हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांचवें चरण के इस 51 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दरम्यान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।