मॉस्को। रूस में मॉस्को के शेर्मटयेवो हवाईअड्डे पर रविवार को एक प्लेन में आग लगने की वजह से 41 लोगों की मौत हो गयी। रूस की जांच समिति ने इसकी पुष्टि की। टीएएएस न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ मॉस्को अंतर्राज्यीय जांच विभाग समिति की प्रतिनिधि ऐलेना मार्कोवस्काया ने पुष्टि की है कि हादसे में अभी तक 41 लोगों की मौत हो गई हैं। जांच समिति ने अपने बयान में बताया कि विमान में 78 यात्री सवार थे जिनमे से 37 लोग बचने में कामयाब रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसजे -100 यात्री विमान ने स्थानीय समय अनुसार 6 बजे शेर्मटयेवो हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और लगभग 40 मिनट तक मॉस्को क्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद एक आपातकालीन लैंडिंग की। लैंडिंग के दौरान विमान के पिछले हिस्से में पूरी तरह से आग लगी हुयी थी। विमान में आग की वजह फिलहाल आसमान में बिजली गिरने की बताई जा रही हैं। जांचकर्ता पिड़ीतों, चश्मदीदों, हवाई अड्डे के कर्मचारी और एयरलाइन वाहकों से हादसे के कारण की अधिक जानकारी जुटाने के लिये पूछताछ कर रहे हैं। हादसे की वजह फिलहाल शॉर्टसर्किट बताई जा रही है। जांच समिति के बयान के अनुसार, हवाई परिवहन पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चलते आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...