लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को दाता दरबार दरगाह के बाहर हुए विस्फोट में तीन जवानों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन एलीट फोर्स के जवान और एक प्राइवेट गार्ड और एक नागरिक शामिल है। स्थानीय मीडिया की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आत्मघाती हमला पुलिस की कार के पास हुआ था जो दाता दरबार दरगाह के नजदीक खड़ी थी। विस्फोट के बाद बचाव एवं पुलिस अधिकारियों को पुलिस बलों के भारी काफिले के साथ घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती किया गया जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस बल को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह किस तरह का धमाका था फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया गया है और आस-पास के इलाके को खाली करवा लिया है। कहा जा रहा है कि धमाका पंजाब पुलिस की एलीट फोर्स के एक वाहन को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया। डीआईजी ऑपरेशन लाहौर अशफाक अहमद खान घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...