67 महीने में पहली बार घटी हवाई यात्रियों की संख्या

नई दिल्ली। निजी विमान सेवा जेट एयरवेज का परिचालन ठप होने के कारण उपलब्ध सीटों की संख्या कम रहने से इस साल अप्रैल में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 5.18 लाख घटकर एक करोड़ नौ लाख 95 हजार रह गयी। पिछले साल अप्रैल में यह आँकड़ा एक करोड़ 15 लाख 13 हजार रहा था और इस प्रकार इसमें 4.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।सितंबर 2013 के बाद यह पहला मौका है जब देश में हवाई यात्रियों की संख्या में कमी आयी है। वहीं, 4.50 प्रतिशत की गिरावट छह साल में नहीं देखी गयी। इससे पहले मार्च 2013 में हवाई यात्रियों की संख्या 5.7 प्रतिशत घटी थी। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, घरेलू मार्गों पर यात्रियों की संख्या के लिहाज से अप्रैल में इंडिगो ने लगभग आधे बाजार पर अपना कब्जा जमा लिया। जनवरी में उसकी बाजार हिस्सेदारी 42.5 प्रतिशत थी जो अप्रैल में बढ़कर 49.9 प्रतिशत पर पहुँच गयी।इस मामले में सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया 13.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और स्पाइसजेट 13.1 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से परिचालन बंद करने की घोषणा की थी। उसकी बाजार हिस्सेदारी अप्रैल में 0.2 प्रतिशत रही। गोएयर की बाजार हिस्सेदारी 10.8 प्रतिशत, एयर एशिया की 6.2 प्रतिशत और विस्तारा की 4.7 प्रतिशत रही।

Related posts