नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना के लोगों को राज्य की स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। कोविंद ने ट्वीट पर शुभकामना संदेश में लिखा, तेलंगाना की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ पर राज्य के लोगों को बधायी। सभी नागरिकों को सुनहरे और खुशहाल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मोदी ने ट्विटर पर कहा, तेलंगाना के स्थापना दिवस पर इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। परिश्रमी नागरिकों के लिए प्रसिद्ध इस राज्य के लोग हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मैं तेलंगाना की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने इस मौके पर आंध्र प्रदेश के निवासियों को भी बधाई दी है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, आंध्र प्रदेश के भाईयों और बहनों को बधाई। आंध्र प्रदेश का विज्ञान से लेकर खेल तक, शिक्षा से लेकर उद्योग जगत में बहुत बड़ा योगदान है। मेरी कामना है कि यह राज्य आने वाले वर्षों में और समृद्ध हो। उधर, गृह मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आने वाले समय में राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना करता हूं।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...