नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश भर में, इन दिनों भारी गर्मी ने कोहराम मचाकर रखा हुआ है. गर्मी का ऐसा कहर जारी है कि लोग बेहाल हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो तेज धूप, गर्म हवा, लू के थपेड़ों का कहर जारी है. लोगों को जीना मुहाल है. हालांकि शनिवार के मुकाबले मौसम से थोड़ी राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग द्वारा जारी रेड वॉर्निंग को हटा कर अब ऑरेंज वार्निंग कर दिया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में बारिश तापमान में थोड़ी कमी जरूर ला सकती है.मौसम विभाग ने एनसीआर के लिए पहले रेड वॉर्निंग जारी की थी, जिसमें अब सुधार करते हुए ऑरेंज कर दिया गया है. विभाग कुल चार तरह की वॉर्निंग जारी करता है. इसमें ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड शामिल हैं. यहां ग्रीन मतलब सामान्य और लाल मतलब खतरनाक स्थिति होता है. रविवार को भी तापमान ऑरेंज जोन में रहने के आसार हैं. विभाग का अनुमान है कि 4, 5 और 6 को बारिश के भी आसार हैं जिससे राहत मिल सकती है.भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिन में मानसून केरल तट पर दस्तक दे देगा. 2-3 दिन में अंडमान-निकोबार के अलावा असम मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और कर्नाटक में तेज बारिश की उम्मीद जताई है. वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग के एडीजी डॉ. मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंड़ीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप अगले 2 दिन और जारी रहेगा.
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...