नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना के लोगों को राज्य की स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। कोविंद ने ट्वीट पर शुभकामना संदेश में लिखा, तेलंगाना की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ पर राज्य के लोगों को बधायी। सभी नागरिकों को सुनहरे और खुशहाल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मोदी ने ट्विटर पर कहा, तेलंगाना के स्थापना दिवस पर इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। परिश्रमी नागरिकों के लिए प्रसिद्ध इस राज्य के लोग हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मैं तेलंगाना की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने इस मौके पर आंध्र प्रदेश के निवासियों को भी बधाई दी है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, आंध्र प्रदेश के भाईयों और बहनों को बधाई। आंध्र प्रदेश का विज्ञान से लेकर खेल तक, शिक्षा से लेकर उद्योग जगत में बहुत बड़ा योगदान है। मेरी कामना है कि यह राज्य आने वाले वर्षों में और समृद्ध हो। उधर, गृह मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आने वाले समय में राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना करता हूं।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...