लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर 25 देशों की बाइक यात्रा करने जा रही बाइकिंग क्वीन्स टीम को झंडी दिखाकर उन्हें 25 हजार किलोमीटर के लंबे सफर पर रवाना किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी स्त्री सम्मान व ‘बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं’ अभियान के प्रति जागरूक होंगे व यह बाइक यात्रा अपने उद्देश्य में सफल होगी। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा 21वीं सदी में सशक्त भारतीय नारी का प्रतीक है।आपको बता दें कि बाइकिंग क्वीन्स के तौर पर मशहूर सूरत की डॉ. सारिका मेहता अपनी दो साथियों जिनल शाह और रुताली पटेल के साथ बाइक से लंदन के लिए निकल रही हैं। उनकी यात्रा करीब तीन महीने तक चलेगी जो कि भारत से शुरू होकर, नेपाल, भूटान, म्यांमार, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, लटविया, लिथ्वेनिया, पोलैण्ड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, आस्ट्रिया, स्विटजरलैण्ड, फ्रांस, नीदरलैण्ड, बेल्जियम, स्पेन व मोरक्को होते हुए यूनाइटेड किंगडम पहुंचेगी।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...