भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया

भारत ने  केनिंग्टन ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया.  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रनों पर ऑल आउट हो गई.

1999 वर्ल्ड कप में ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था. अब 2019 में भारत ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारत के लिए बुमराह-भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से  एरॉन फिंच ने 35 गेंद में 36 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 56 रन बनाकर युजवेंद्र चहल को विकेट दे बैठे. स्टीवन स्मिथ ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो 69 रन बनाकर आउट हो गए. दो गेंद बाद स्टोयनिस को भी भुवी ने बोल्ड कर दिया. ख्वाजा 42 रन पर बोल्ड हुए, उन्हें बुमराह ने पैवेलियन की राह दिखाई. मैक्सवेल को युजवेंद्र चहल ने 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.इससे पहले भारत के लिए सबसे ज्यादा शिखर धवन ने 117 रन बनाए. ये वनडे में उनका 17वां शतक है. भारत का पहला विकेट 127 रन पर गिरा. रोहित शर्मा 57 रन बनाकर कूल्टर नाइल का शिकार बने. हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए. धोनी 14 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने भी 77 गेंद में 82 रन बनाए. विराट कोहली ने वनडे का 50वां अर्धशतक लगाया.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts