आई.सी.एन. इंटरनेशनल एवार्ड सेरिमनी -2020 : जगमगाते सितारों की आकाश गंगा

अखिल कुमार श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ-ICN UP एवं मोहम्मद तौसीफ़ डिप्टी ब्यूरो चीफ-ICN UP
आई.सी.एन. मीडिया ग्रुप का अंतर्राष्ट्रीय एवार्ड सेरिमनी – 2020, लखनऊ में 05 जनवरी, 2020 को संपन्न हुआ I 
लखनऊ। कार्यक्रम आई.सी.एन. द्वारा गुरुदेव रबिन्द्र नाथ टैगोर (साहित्य व कला क्षेत्र), डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन (शिक्षा क्षेत्र), डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (विज्ञान व तकनीक प्रौविधिकी क्षेत्र), डा. नार्मन बोर्लग (कृषि क्षेत्र), डा. बिधान चन्द्र राय (चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र) व मेजर ध्यान चन्द्र (खेल क्षेत्र) जैसी अंतर्राष्ट्रीय विभूतियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए अभूतपूर्व रूप से उत्सव के रूप में मनाया गया।
गुरुदेव रबिन्द्र नाथ टैगोर को बर्नाली बोस (एडिटर आई.सी.एन. वर्ल्ड), डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन को प्रो.के.वी.नागराज (चीफ एड्वाइज़र, आई.सी.एन. ग्रुप), डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को प्रो. जसवंत सिंह (एडिटर आई.सी.एन., साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग), डा. नार्मन बोर्लग को राजीव कुमार सक्सेना (एडिटर आई.सी.एन. वर्ल्ड), डा. बिधान चंद्र राय  को डा. उपशम गोयल (चीफ कंसल्टिंग एडिटर, आई.सी.एन. ग्रुप) एवं मेजर ध्यान चन्द्र को डा. विजय फ्रांसिस पीटर (वरिष्ठ स्पोर्ट्स एडिटर, आई.सी.एन. ग्रुप) द्वारा श्रृद्धांजलि प्रस्तुत की गईं ।
सर्वप्रथम आई. सी. एन. कार्यकारिणी द्वारा न्यायमूर्ति खेम करन जी, प्रो. के. वी. नागराज (चीफ एडवाज़र, आई.सी.एन. ग्रुप), श्री राकेश लोहुमी ( एडवाइज़र, आई.सी.एन. ग्रुप) एवं श्री विजय कुमार वर्मा ( ग्रुप एडिटर आई.सी. एन. वर्ल्ड) का सम्मान किया गया।
अपने स्वागत अभिभाषण में श्री तरुण प्रकाश श्रीवास्तव (सीनियर एक्सिक्युटिव एडिटर, आई.सी.एन. ग्रुप) ने बताया कि आई.सी.एन. ग्रुप सकारात्मक एवं ज़िम्मेदार मीडिया की अग्रिम पंक्ति में स्थित है तथा विश्व के 140 देशों में उसकी उपस्थित दर्ज है। उन्होंने कहा कि आई. सी. एन. का उद्देश्य विश्व में भारत की प्रतिष्ठा को स्थापित करना है एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर  वैश्विक स्तर पर देश में मानवता व जीवन स्तर के उत्थान के लिए सभी आवश्यक कार्य करना है। उन्होंने पुनः कहा कि आई. सी. एन. विभिन्न क्षेत्रों में ऐसी प्रतिभाओं का एक ऐसा मंच है जो एक नये व अादर्श समाज के नवनिर्माण का स्वप्न देख रहे हैं।
डा. शाह अयाज़ सिद्दीकी (एडिटर इन चीफ, आई. सी. एन. ग्रुप) ने कहा कि आई. सी. एन. का सृजन लोकतंत्र  के चौथे किंतु अदृश्य स्तंभ के माध्यम से सामाजिक सुधार की संभावनाओं को तलाशना व उन पर ज़मीनी स्तर पर कार्य करना है। उन्होंने आई. सी. एन. के उत्तरोत्तर विकास को साझा करते हुये बताया कि आई.सी.एन. केंद्रीय, प्रादेशिक अथवा किसी भी स्तर पर सरकारी आर्थिक सहायता स्वीकार नहीं करता है एवं संस्था को उसके सहयोगियों द्वारा किये गये पारस्परिक आर्थिक सहयोग द्वारा ही संचालित किया जाता है। उन्होंने कहा कि संभवतः यह वैश्विक स्तर पर पहली घटना है जब किसी मंच द्वारा छह वैश्विक विभूतियों को एक साथ श्रृधांजलि प्रस्तुत की जा रही है।
न्यायमूर्ति खेम करन जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेना उनके लिये एक सुखद अनुभूति देने वाला अनुभव है। उन्होंने कहा कि देश के नवनिर्माण में अपने महत्वपूर्ण योगदान का दावा करने वाले राजनीतिज्ञों व अन्य उच्च पदस्थ प्रभावशाली व्यक्तियों को आई. सी. एन. से सबक लेना चाहिए कि देश के सामान्य देशप्रेमियों द्वारा अपनी जेब से पैसा लगाकर निस्वार्थ भाव से किस प्रकार देश की सेवा की जाती है।
आई.सी.एन. द्वारा अपने पूर्व सहयोगी स्व. प्रो. (डा.) एम.एन. खान (एडवाज़र आई.सी.एन. ग्रुप) व स्व. डा. संजय कुमार श्रीवास्तव (एसोशियेट एडीटर आई.सी.एन.) को उनकी मृत्योपरांत स्मरण करते हुये उनके परिवार को स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
भारतीय फिल्म व मंच के सशक्त अभिनेता स्व. टाम आल्टर को श्रृद्धांजलि देते हुये प्रतीक चिह्न उनके परिवार हेतु प्रदान किया गया।
भारतीय परिवेश की सकारात्मक पत्रकारिता के निर्विवादित हस्ताक्षर श्री विलियम मार्क टुली की सेवाओं को प्रणाम करते हुये उनके लिये एक प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया।
हायर एजूकेशन कैटिगिरी में प्रो.(डॉ) एम.एल.भट्ट (वाईस चांसलर, के.जी.एम.यू.), डा. सुशील सोलोमन (वाईस चांसलर, चंद्रशेखर आजाद यूनीवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजीज़, कानपुर), प्रो. प्रदीप कुमार माथुर (सीनियर जर्नलिस्ट एंड एकेमेडिशयन), प्रो. श्रुति शाडोलिकर काटकर (वाइस चांसलर, भातखंडे संगीत डीम्ड यूनिवर्सिटी, लखनऊ), प्रो. अख्तर हसीब (पूर्व वाईस चांसलर एवं पी.वी.सी. ए.एम.यू, ) एवं प्रो. अनिल कुमार राय, पूर्व वाईस चांसलर एवं पी.वी.सी.,एम.जी.सेन्ट्रल यूनीवर्सिटी, मोतीहारी) को एवार्ड प्रदान किये गये।
साइंस एंड टेक्नोलॉजी कैटिगिरी में प्रो. अवध राम (पूर्व वाईस चांसलर, एम.जी.के.वी, वाराणसी), प्रो. प्रमोद टंडन ( पूर्व वाईस चांसलर व सी.ओ., बायोटेक पार्क, लखनऊ), श्री कुमार केशव (एम.डी., एल.एम.आर.सी., लखनऊ), प्रो. तापस कुमार कुंडू (डायरेक्टर सी.एस.आई.आर.-सी.डी.आर.आई), प्रो.आलोक धवन, (डायरेक्टर सी.एस.आई.आर.-आई.आई.टी.आर.), प्रो. एस.के.बारिक (डायरेक्टर एन.बी.आर.आई, लखनऊ), डा. अब्दुल सलाम (एक्टिंग डायरेक्टर, सी.एस.आई.आर.-सी.आई.एम.ए.पी.) एवं प्रो.जसवंत सिंह (एडिटर आई.सी.एन., साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग) को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये एवार्ड्स दिये गये।विशिष्टजनों में रिटायर्ड जस्टिस खेमकरन, आईसीएन मीडिया के चेयरमैन आईएच सिद्दिकी, मुख्य सलाहकार प्रो. केवी नागराज, वरिष्ठ संपादक राकेश लोहुमी, समूह संपादक विजय कुमार वर्मा को आईसीएन के वरिष्ठ संपादकों द्वारा शॉल एवं मोमेंटो सम्मान दिया किया गया।आईसीएन के सलाहकार रहे दिवंगत डाॅ. एमएन खान व फिल्म और संगीत की दुनिया में नाम कमाने वाले दिवंगत कलाकार टाॅम अल्टर को भी आईसीएन के मंच से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान आईसीएन की टीम उनके परिवार वालों को उनके घरों में पहुंच कर प्रदान करेगी।इनके अलावे बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार रहे मार्क टली , कुलपति डाॅ. एमएल भट्ट, कुलपति डाॅ. सुशील सोलोमन, वरिष्ठ पत्रकार प्रो. प्रदीप कुमार माथुर, प्रो. श्रुति साडोलिकर काटकर, पूर्व कुलपति एवं प्रतिकुलपति प्रो. अख्तर हसीब, पूर्व कुलपति एवं प्रतिकुलपति प्रो. अनिल कुमार राय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो. अवध राम पूर्व कुलपति एवं सी इ ओ बायो टेक पार्क प्रो. प्रमोद टंडन, कुमार केशव मैनेजिंग डायरेक्टर लखनऊ मेट्रो , प्रो तापस कुमार कुंडू डायरेक्टर CSIR-CDRI लखनऊ , प्रो.आलोक धवन डायरेक्टर CSIR-IITR लखनऊ , प्रो. एस के बारीक डायरेक्टर CSIR-NBRI लखनऊ , डाॅ. अब्दुल समद एक्टिंग डायरेक्टर CSIR-CIMAP लखनऊ ,आईसीएन संपादक प्रो. जसवंत सिंह,अंटार्टिका एवं आर्कटिक मिशन , डाॅ. राकेश कपूर एक्स डायरेक्टर-SGPGIMS  , डाॅ. एके त्रिपाठी डायरेक्टर- DR RML & SGPGIMS, डाॅ. सुनील प्रधान SGPGIMS, डाॅ. आरके शर्मा, SGPGIMS MEDANTA,  डाॅ. आरएएस कुशवाहा KGMU, डाॅ. कौशर उस्मान KGMU , डाॅ. संदीप साहू SGPGIMS , डाॅ. राम भुजेल डायरेक्टर-AIET Thailand , प्रो. मशर्रत हसीब, डाॅ. नीलीमा गर्ग Head ICAR-CISH, डीन सह आईसीएन ग्रुुप के कार्यकारी संपादक आरके यादव, राजदीप कपूर, केवल कुमार , सुरेश ठाकुर, डाॅ. जगदीश गांधी CMS Group, आलोक कुमार सिंह DIG-NDRF-UP, डाॅ. कुमार राका Head-In-Charge-NIDM South Campus, डाॅ. भोलानाथ मिश्रा, डाॅ. रमा श्रीवास्तव IMA Lucknow President, डाॅ. एचके अग्रवाल Chairman-Nirvan, डाॅ. वैभव खन्ना Smile Train, डाॅ. पीके गुप्ता IMA Lucknow, डाॅ. जेडी रावत UP IMA, डाॅ अनूप अग्रवाल LNHA, डाॅ. प्रतिपाल सिंह, डाॅ. शमा लोहुमी, डाॅ. विवेक कुमार L, डाॅ. विक्रम आहुजा, डाॅ. अनुराग यादव डाॅ. मुजीबुर्रहमान, डाॅ. असफाक अहमद खान, डाॅ. शक्तिभूषण चंद्र, डाॅ. बसु, आईसीएन ग्रुप के वरीय कार्यकारी संपादक तरूण प्रकाश श्रीवास्तव, प्रबंध संपादक डाॅ. सुधांशु सिंह, मुख्य सलाहकार संपादक डाॅ. उपश्म गोयल, कार्यकारी संपादक मो. जैद, मुख्य संपादक डाॅ. शाह अयाज सिद्दिकी, संपादक बर्नाली बोस, संपादक राजीव कुमार सक्सेना, विदेश संपादक रेबेका ब्रींड्जा, संपादक एमएस मजूमदार, संपादक मोहम्मद अलीम, संपादक गौरवेंद्र प्रताप सिन्हा, उप संपादक सुशांत कुमार सिंह, संपादक सीपी सिंह, कार्यकारी संपादक लीडिया मायकीना, संपादक डाॅ. संजय कुमार अग्रवाल, संपादक डाॅ. मोहम्मद सलीम सिद्दिकीवरिष्ठ एसोसिएट संपादक डाॅ. वरिजा सेठ, वरिष्ठ एसोसिएट संपादक डाॅ. शाजिया वकार सिद्दिकी, एसोसिएट संपादक डाॅ. प्रांजल अग्रवाल, एसोसिएट संपादक डाॅ. अमय त्रिपाठी, वरिष्ठ स्पोर्टस संपादक डाॅ. विजय फ्रांसिस पीटर, वरिष्ठ सहायक संपादक डाॅ. मीनाक्षी त्रिपाठी, साधना सिंह, नीरज टंडन, स्पोर्टस संपादक डाॅ. मोहम्मद सलमान मुर्तजा, सहायक संपादक डाॅ. असीम खान, सहायक संपादक डाॅ. आरिफ मोहम्मद, वरिष्ठ उप संपादक वाणी पंडित, वरीय सहायक संपादक डाॅ. श्वेता, वरीय सहायक संपादक डाॅ. मोहम्मद कामिल, सहायक संपादक हार्दिक मुरारका, सहायक संपादक डाॅ. रिपुदमन सिंह, सहायक संपादक शैलेंद्र कुमार सिंह, ब्यूरो प्रमुख बिहार राणा अवधूत कुमार, जम्मू- कश्मीर ब्यूरो चीफ साजिद युसूफ शाह, अखिल कुमार श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ-UP , क्लिंसा कूरियन ब्यूरो चीफ-Kerala ,डा. समयुग भौमिक ब्यूरो चीफ-West Bengal ,वत्सला भूसरी ब्यूरो चीफ-Delhi, सहायक ब्यूरो चीफ आकृति विज्ञा, मोहम्मद तौसीफ Deputy Bureau Chief -UP, मेहवाश फातिमा, डाॅ. अभिषेक कुमार पांडेय, इरम फातिमा, डाॅ. शाजिया इसरार,एसोसिएट संपादक, तेजेश्वर सिंह राणा,एसोसिएट संपादक, तेजस्वी लोहुमी, डाॅ. हेमंत कुमार, आंचल गुप्ता, किरण वर्मा, डाॅ. भावेश दवे, होशियार सिंह, गरिमा गौर, मोहम्मद सलीम खान, मोहम्मद उमर राजा, दुर्गेश कुमार सिंह, मोहम्मद जावेद सहित कई अन्य लोगों को आईसीएन के इस सम्मानित मंच से सम्मान दिया गया।कार्यक्रम के अंत में आईसीएन मीडिया के संपादक गौरवेंद्र प्रताप सिन्हा ने सभी अतिथियों व सम्मानित मीडिया कर्मी को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts