प्रशांत फाउंडेशन द्वारा अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को फल, सब्जियां, लंच पैकेट और राशन सामग्री वितरित की गई।

देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण जब से सम्पूर्ण लाॅक डाउन घोषित किया गया है। तब से रोज कमाने खाने मजदूरों, गरीबों के सामने अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है।

दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं। हमेशा हर परिस्थिति में गरीब मजदूर ही पिस्ते हैं। प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार अपने स्तर से मदद एवं सहयोग करने में लगा हुआ है। और आगे भी हमेशा सदैव तत्पर रहेगा। आज  अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट इटावा द्वारा गरीब मजदूरों को फल , सब्जियां , लंच पैकेट, और राशन सामग्री वितरित की गई। प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. रिपुदमन सिंह ने सभी श्रमिकों को श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश निर्माण में अपने खून पसीने की संजीवनी से प्राण फूंकने वाले। मेहनत जिनका धर्म , उन्नति जिनका कर्म । श्रमिक अपने और परिवार के सपनों की आहुति देता है। तब जाकर अन्य लोगों के सपने पूरे होते हैं । किसी भी राष्ट्र  या देश के निर्माण में श्रमिकों का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। समाज के तौर पर हमें श्रम का सम्मान करने की जरूरत है। हमें श्रमिकों का सम्मान करना चाहिए। ऐसे कर्मठ श्रमिकों ,  मेहनतकश मजदूरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए उनको शत् शत् प्रणाम। श्रमेव जयते इस मौके पर प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक /अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार और उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान मुख्य सचिव गौरव यादव सचिव पवनेश कुमार और मीडिया प्रभारी हिमांशु जैन व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related posts