टेराकोटाविजिट

आकृति विज्ञा ‘अर्पण’,असिस्टेंट ब्यूरो चीफ-ICN U.P.
आज गोरखपुर टेराकोटा के लिये उत्सव का दिन है।
इस प्रयास में लगीं सभी सद् आहुतियां बधाई की पात्र हैं।
आइये गोरखपुर की सक्रिय मल्टीटास्किंग फ्रीलांसर ,ऐक्टिविस्ट ,साइंटिफिक लिटरेचर पर्सनालिटी आकृति विज्ञा अर्पण से भी उनके अनुभव जानते हैं……
एक विजिट मुझे भी याद आता है ,मन का कोना खुश हो उठता है।
Vishnu जी उन दिनो गोरखपुर चाइल्डलाइन को बतौर सिटी कोआर्डिनेटर नये आयाम दे रहे थे ,जब भी समय मिलता हम लोग शहर की खाक़ छानने निकल पड़ते।
गोरखपुर टेराकोटा विजिट नया तो नहीं था लेकिन इस बार हमारा ऐंगल जरूर नया था।
ऊस दिन रस्ते में स्लीपर टूटा ,भाई Harshit ने जैसे तैसे व्यवस्था की थी।
औरंगाबाद की तरफ हम बढ़ चुके थे ,गुलरिहा मार्केट क्रास करते मन में ख़ूब प्रश्न उठ रहे थे जिनके उत्तर टेराकोटा भवन जाकर ही मिले।
वो तो भला उपाध्याय जी का जिनके कारण हम लोग सही समय पर पहुंच गये।
यह शिल्प के दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है।
 आकृति आगे मगहर ,विस्मिल पार्क आदि पर भी महत्वपूर्ण विजिट कर चुकी हैं और आशान्वित हैं कि इनके भी अच्छे दिन आयेंगे।
आकृति के सच्चाई बयां करते तीखे लेख बहुत बार उनकी स्वयं की मार्ग में बाना उत्पन्न कर रहे थे लेकिन धैर्यशील, सहज और शांत आकृति ने कभी धीरज नहीं खोया । उनकी कवितायें सीधे इन विषयों पर व्यंग लिख रही थीं ,इस बात पर बस वह मुस्कुराती हैं और कहती हैं ,समय हर बात की पुष्टि करता है।
आकृति को मगहर महोत्सव में संचालन के लिये नामित होने की बधाई देते हुये आपन शाहबाद उनके यशस्वी जीवन की कामना करता है।
बहरहाल उस दिन के विजिट फिर उसके बात की बतकही आप  स्वयं दिये गये लाइव लिंक अथवा यूट्यूब लिंक  में सुनें।
और कुछ तस्वीरें भी इस लिंक पर देखें….।
#टेराकोटाविजिट
#teracota visit by #आकृतिविज्ञाअर्पण
    आपन शाहबाद से शैलेंद्र सिंह

Related posts