देश में लॉक डाउन के चलते लगातार जिला इटावा और प्रदेश के अन्य जिलों में जरूरतमंदों को ताजा खाना, फल, सब्जी, सूखा राशन और अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है और लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है गांव गांव जाकर सेनेटाइज भी किया जा रहा है।अब हम लोगों ने यह भी विचार किया है यदि स्थिति और गंभीर होती है तो सरकार की मदद के लिए ट्रस्ट से जुड़े साथी अपने स्कूल और कॉलेज को कोरंटाइन सेंटर बना कर जरूरतमंदो की हर संभव मदद करने का प्रयास करेगे। देश मे कोरोना नॉवेल वायरस कोविड-19 के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन हो जाने के वजह से लाखों परिवार सड़क पर आ गए हैं काम न मिलने की वजह से रोज कमाने-खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवार भुखमरी के शिकार हैं ऐसी परिस्थितियों में देश प्रदेश के साथ साथ जनपद में भी ऐसे ही गरीब परिवारों की मदद करने के लिए प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट इटावा आगे आया है ट्रस्ट ने लोगो को बुनियादी जरूरत के सामानों और खाद्य सामग्री के पैकेट और दवाई , मास्क , सेनिटाइजर, साबुन इत्यादि का उपलब्ध करने का जिम्मा उठाया है.इस पर प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह कहते हैं मानवता से बड़ा कोई कर्तव्य नही है। हम सबको यथानुसार इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. सामग्री का वितरण प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार और प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान , मुख्य सचिव- गौरव यादव व जिलाअध्यक्ष इटावा संजय कुमार व उपाध्यक्ष इटावा बृजेश कुमार मीडिया प्रभारी हिमांशु जैन और सचिव अवनीश यादव , विमलेश कुमार , सत्यनारायण ,राम कुमार ,आकाश ,प्रमोद , अखिलेश, अमित , मनीष कुमार,अमोल , दुर्गेश,लालू प्रसाद, रामलड़ैते ,लाल सिंह , मोहित के द्वारा किया गया और जिनके साथ फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।इसी के चलते जब से देश में लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट निरंतर जनमानस की सेवा में लगा है इसलिए मैं सभी अपने प्रशांत फाउंडेशन परिवार के क्रांतिकारी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।जो बिना रुके बिना थके निरंतर जनमानस की सेवा में लगे रहते हैं । प्रशांत फाउंडेशन परिवार का एक एक साथी जिम्मेदारी से अपना कार्य निभाते हैं हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास भी है आगे भी ऐसे ही अपनी जिम्मेदारी से अपना कार्य निभाते रहेंगे। प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे-2 पर प्रवासी गरीब मजदूरों को भोजन और पानी उपलब्ध करा रहा है। इसी के चलते आज पुनः दिनांक 21/05/2020,प्रशांत फाउंडेशन परिवार के सभी सदस्यों ने आज जसवंत नगर तहसील आगरा इटावा एक्सप्रेस वे पर 5000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी की व्यवस्था की प्रशांत फाउंडेशन परिवार निरंतर ऐसे ही जनमानस की सेवा करता रहेगा और राष्ट्र सेवा के लिए कार्य करता रहेगा क्योंकि हमारा प्रशांत फाउंडेशन परिवार राष्ट्र सेवा के लिए वचनबद्ध है।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...