नवीन चैती–ताल दीपचंदी – कैसे कटे दिन रेन ….

केवल कुमार, एंटरटेनमेंट एडिटर-ICN
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
नवीन चैती –  कैसे कटे दिन रेन ….
ताल दीपचंदी
गायिका – डॉ मीलू वर्मा (दिल्ली)
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही
👇
डॉ मीलू वर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर शहर में प. राम नारायण मणि त्रिपाठी जी और सैनी घराने की श्रीमती नरगिस वारसी से प्राप्त की तदोपरान्त मुम्बई में प. रघुनाथ सेठ और श्री सुरेश वाडकर जी से सीखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विगत कई वर्षों से वह बनारस घराने की प्रसिद्ध ठुमरी गायिका विदुषी सविता देवी से और दिल्ली के शीर्ष ग्रेड के संगीत निर्देशक पं. मोहिंदर सरीन जी से सीख रही हैं।उन्होंने कई प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में ठुमरी गायकी प्रस्तुत किया हैं और ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली से ए ग्रेड की कलाकारा हैं।हाल ही में उन्हे सम संगीत संगठन द्वारा संगीत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और 2018 में पीईएस के विशिष्ट महिला अचीवर्स अवार्ड का गौरव भी प्राप्त है।मीलू ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कीट विज्ञान (परास्नातक) में गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं विष विज्ञान में शोध कार्य संपन्न किया। डॉ मीलू वर्मा की गई नवीन चैती सुनिए आपको ज़रूर पसंद आएगी … सुनिए… Like करिए .… Share करिए …..और अपने विचार भी अवश्य लिखिए।
धन्यवाद
विशेष : समय कभी नहीं रुकता है। जब कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान सारा विश्व थमा हुआ सा प्रतीत हो रहा था, सृजन उस समय भी जारी था। जीवन हर चुनौती से बड़ा है और उसी लॉकडाउन काल में रचे व सृजित किये गये ये गीत हमारी हर संकट से जूझने व जीतने की संस्कृति के प्रतीक हैं।
🙏
Attachments area

Preview YouTube video #GharParRaheGharParSune #Song94 #meeluvarma #Kaise kate din rain

Related posts