केवल कुमार, एंटरटेनमेंट एडिटर-ICN
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
ग़ज़ल – और कब तक दर्द सहना होगा ….
गायक – अजय शर्मा (गोरखपुर)
म्युज़िक अरेंजर – केके सिंह (के. के. रिकार्डिंग स्टूडियो गोरखपुर)
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही
जाने माने गायक अजय शर्मा ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपने बड़े भाई अशोक शर्मा जी से प्राप्त की. शास्त्रीय गायन की शिक्षा पंडित हरेन्द्र मिश्रा और लखनऊ सैनी घराने के उस्ताद रियासत खां से हासिल की. प्रयाग संगीत समिति से प्राभकर करने के उपरांत वह संगीत निर्देशक श्री केवल कुमार और रामपुर सहसवान घराने के उस्ताद सख़ावत हुसैन खां से ग़ज़ल गायकी की शिक्षा ले रहे हैं. संगीत निर्देशक श्री केवल कुमार के संगीत निर्देशन में लखनऊ आकाशवाणी समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे इसके अलावा अपने गीत संगीत के माध्यम से जनता को आन लाईन कोरोना के प्रति जागरूप के लिये हाल ही में इन्हें गोरखपुर लिट्रेरी सोसायटी एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने कोरोना वरियर के सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया है.
विशेष : समय कभी नहीं रुकता है। जब कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान सारा विश्व थमा हुआ सा प्रतीत हो रहा था, सृजन उस समय भी जारी था। जीवन हर चुनौती से बड़ा है और उसी लॉकडाउन काल में रचे व सृजित किये गये ये गीत हमारी हर संकट से जूझने व जीतने की संस्कृति के प्रतीक हैं।
अजय शर्मा की गाई ये ग़ज़ल सुनिए … Like करिए .… Share करिए …..और अपने विचार भी अवश्य लिखिए। धन्यवाद
Attachments area