तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप
आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है।आज से 187 वर्ष पूर्व 30 मई 1826 को पंडित जुगल किशोर जी ने भारत का प्रथम हिंदी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन प्रारंभ किया था जो तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के दमनकारी रवैये का शिकार होकर मात्र डेढ वर्ष में ही बंद हो गया किंतु हिंदी पत्रकारिता का सूत्रपात होने के लिये इतना समय भी बहुत था।
पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इस समाचार पत्र को कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर प्रकाशित किया था।वे इसके प्रकाशक और संपादक भी थे।मीडिया को भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी माना जाता है।इन 187 वर्षों में हिंदी पत्रकारिता बढ़ी भी और अनेक पड़ावों पर भटकी भी। पत्रकारिता को सकारात्मक व ज़िम्मेदार बनाना ही आई.सी.एन. का मिशन है। इसी उद्देश्य से पत्रकारिता को मार्ग दिखाने वाले इस आलेख को हम आज पुनर्प्रकाशित कर रहे हैं।