कोरोना ने छेड़ा बेसुरा राग, युवा संगीतकार वाजिद की दुखद मृत्यु

सुरेश ठाकुर
बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिसिस्ट होने के साथ-साथ वे एक शानजदार सिंगर भी थे।1998 में फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने भाई साजिद खान के साथ एक युगल संगीतकार के रुप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वाजिद लगातार हिट संगीत देकर लोगों ख़ासकर युवाओं के बीच बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गए थे |
क्रूर कोरोना ने संगीत के जिस सुरीले स्वर को बेहद बेसुरे अंदाज़ में छेड़ दिया, उसका नाम है ‘वाज़िद ख़ान’ | अभी इरफ़ान ख़ान और ऋषि कपूर की दुख़द मृत्यु पर निकले आँसू सूख भी न पाये थे कि वाज़िद ख़ान के ग़म ने दिल के दरवाज़े पे आकर दस्तक दे दी |गले में इंफेक्शन और किडनी की समस्या ने वाजिद् खान को काफी समय से घेर रखा था | दअरसल कुछ महीने पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी और तभी से उनकी सेहत लगातार ठीक नहीं थी | इधर कुछ दिनों पहले उन्हें कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया था | बताया जाता है कि रविवार 31 मई की शाम से उनकी तबीयत और बिगड़ गई | देर रात उन्हें चेम्बूर, मुम्बई के ‘सुराना’ अस्पताल में भर्ती कराया गया था | डाक्टर्स की तमाम कोशिशें भी उन्हें काल के क्रूर हाथों से नहीं बचा सकीं और लगभग 40 वर्ष की छोटी सी उम्र में वाजिद खान की दुखद मृत्यु हो गई |1998 में फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने भाई साजिद खान के साथ एक युगल संगीतकार के रुप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वाजिद लगातार हिट संगीत देकर लोगों ख़ासकर युवाओं के बीच बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गए थे | सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में साजिद-वाजिद का ही संगीत रहा है |साजिद-वाजिद बॉलीवुड में सलमान को अपना गॉडफादर मानते थे | इस जोड़ी ने सलमान की कई सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया | सलमान ने अपना दुख जताते हुए लिखा है कि, ”वाजिद को हम हमेशा प्यार करेंगे, सम्मान करेंगे, एक व्यक्ति और प्रतिभा के तौर पर तुम्हें हमेशा याद करेंगे और मिस करेंगे, लव यू तुम्हारी आत्मा को शांति मिले |”साजिद और वाजिद का सम्बंध उत्तर-प्रदेश सहारनपुर से है | वाजिद का पूरा परिवार म्यूजिक की दुनिया से ताल्लुक रखता है | वे सुप्रसिद्ध तबला वादक शराफत अली खान के बेटे थे।वाजिद के दादा उस्ताद अब्दुल लतीफ खान भी आला दर्जे के म्यूजिशन थे और उन्हें पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है | साजिद-वाजिद ने भी 7-8 साल की उम्र से म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था | बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिसिस्ट होने के साथ-साथ वे एक शानजदार सिंगर भी थे।साजिद वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की ‘हेलो ब्रदर’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘तेरे नाम’, ‘पार्टनर’, ‘दबंग’, ‘वाण्टेड’ आदि फिलों में सुपर डुपर संगीत दिया है | इसके अलावा उन्होंने ‘क्या यही प्यार है’, ‘गुनाह’, ‘चोरी चोरी’, ‘द किलर’, ‘शादी करके फँस गया यार’, ‘जाने होगा क्या’, ‘कल किसने देखा’ आदि फिल्मों को भी संगीत दिया है |वे अपने पीछे फैमिली में पत्नी यास्‍म‍ीन और दो प्यारे-प्यारे बच्चे छोड़ गए हैं | उनके चाहने वाले दुआ करते हैं कि उनकी रूह को सुकून मिलें | अपने खूबसूरत संगीत के ज़रिये वे हमेशा हम सबके बीच ज़िंदा रहेंगे |
आमीन !

Related posts