केवल कुमार, एंटरटेनमेंट एडिटर-ICN
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
गीत – छाई घटा घनघोर सखी री आओ मेहंदी रचाएं
गायिका – सरोज मिश्रा
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही
गायिका सरोज मिश्रा का जन्म रवींद्र संगीत के प्रसिद्ध स्थान कोलकाता में हुआ था। पिता के भारत सरकार की सेवा में होने के करण इन्हें देश के अलग अलग स्थानों पर रह कर विभिन्न संगीत उस्तादों के सानिध्य में क्लासिकल व सेमी क्लासिकल संगीत की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ । संगीत गायन में स्नातकोत्तर की डिग्री लेने के साथ सरोज मिश्रा ने प्रयाग संगीत समिति से प्रभाकर व भातखंडे संगीत विश्व विद्यालय, लखनऊ से निपुण की डिग्री भी हासिल किया। सरोज मिश्रा को आकाशवाणी दिल्ली व दूरदर्शन से नियमित रूप से अपना गायन प्रस्तुत करने व देश के विभिन स्थानों पर संगीत कार्यक्रम देने का अवसर मिलता रहा है। लोक गायन के क्षेत्र में भी सरोज मिश्रा का काफी योगदान रहा है और लोकसंगीत को आगे ले जाने के लिए सतत प्रयासशील रही है।प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक सावन कुमार की फ़िल्म ‘दिल परदेसी हो गया’ तथा ख्याति प्राप्त संगीत निर्देशक रवींद्र जैन जी के साथ सीरियल ‘जय गंगा मैया’ में भी अपनी आवाज़ दिया। वर्तमान में इनकी आवाज़ में कई भोजपुरी फ़िल्मों के गाने भी रिकार्ड हुए है।सरोज मिश्रा को पद्मविभूषण उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा खान साहब, श्री केवल कुमार व श्री भोलानाथ मिश्र जैसे ख्यातिप्राप्त गुरुओं का आशीर्वाद व दिशानिर्देश मिलता रहा है।सरोज मिश्रा को उनके गायन व योगदान के लिए ‘ मिलेनियम वोमेन अवार्ड’ सहस्त्राब्दी-शिखर सम्मान-२०००’ ‘ मेरठ-रत्न’ ‘कानपुर-गौरव’ ‘प्राइड ओफ़ दिल्ली’ तथा ‘नोयैडा-प्राइड’ जैसे सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है।इनकी आवाज़ में ‘टाइम्ज़ म्यूज़िक’ से ‘फ़िर दिल ने ये कहा’ अनहद कम्पनी से ‘ओम साई राम’ व ‘उल्फ़त’ तथा मोक्ष म्यूज़िक आदि से कई सीडी व गाने रिलीज़ चुके है। सरोज मिश्रा का गाया ये गीत सुनिए… Like करिए… Share करिए … और अपने विचार भी अवश्य लिखिए।