कौन जाने रचा किसने ये ऊहापोह का खेल

अमिताभ दीक्षित, एडिटर-ICN U.P. 

कौन जाने रचा किसने ये ऊहापोह का खेल

किसने बिछायी मन की बिसात पर शतरंज की बाज़ी

कौन लाया इकट्ठे करके ये पुतले

किसको छला गया और किसने छला

लीलाधारी छद्मवेशी शपथ और तमस पथ गामी

वर्जनाओं को किसने रख दिया आमने-सामने

सम्बन्धों के सन्दर्भों की गणित में

किसने कितना जोड़ा किसे घटाया

कितने गुणे कितने भाग

जीवन ने किसको कितना अवसर दिया

मौका दिया और कौन किसे

चुनने के लिए बाध्य किया गया

परिभाषाओं की सीमायें तोड़

कौन निकला रचना की तलाश में

किसके हिस्से आई कितनी सर्जना

किसने बींध दिया मौन को

शब्दों के तीरों से

कौन समेट लाया इतनी

भावनाओं को अंजुरी भर फूलों में

कितने पन्ने पलटे इतिहास के

और कौन चला गया सुदूर आकाश में

किसके स्पन्दन से चल रहा संसरण

कौन घूम रहा प्रकाश बन अन्तरिक्ष में

Share and Enjoy !

Shares

Related posts