गीत : फिर हसीं शाम मुस्कराई है …

केवल कुमार, एंटरटेनमेंट एडिटर-ICN 
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
गीत – फिर हसीं शाम मुस्कराई है …
गायक –अवधेश गोस्वामी (मुंबई)
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही
(गीत सुनने के लिए इस Link को छुएं)
👇
अवधेश गोस्वामी जाने माने ग़ज़ल, सूफी, शास्त्रीय संगीत, भजन गायक हैं. प्रारम्भिक शिक्षा उन्होंने अपने पिता श्री सुदामा गोस्वामी जी से प्राप्त की. शास्त्रीय संगीत ग्वालियर घराने के श्री रागे श्री पुरंदरे जी से सीखा. उन्होंने राजा मान सिंह तोमर संगीत विश्व विद्यालय ग्वालियर से संगीत में मास्टर (master of music ) किया है. वर्तमान में वह अपने भाई मशहूर तबला वादक श्री आशीष गोस्वामी जी के साथ    मुम्बई में रहते हैं और फ़िल्मों में संगीत, music एल्बम  और लाइव  प्रोग्राम  देते हैं. अपने ग्रुप ‘गोस्वामी ब्रदर्स’ द्वारा वह  600 से ज़्यादा ग़ज़ल, सूफी, शास्त्रीय संगीत, भजन के लाइव  प्रोग्राम दे चुके हैं. अवधेश गोस्वामी का गाया हुआ ये गीत  सुनिए… Like करिए .… Share करिए …..और अपने विचार भी अवश्य लिखिए। धन्यवाद 🙏
Attachments area
Preview YouTube video #AwdheshGoswami #Geet #Phir hasin sham muskarai hai #Song199 #GharParRahenGharParSunen

Related posts