अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के द्वारा थाईलैंड मे आई.सी.एन. समूह ने “ग्रामीण विकास और स्वावलंबन” का संकल्प लिया

थाइलैंड। 18.07.2020. कोविड-19 से जूझता विश्व जब भय से विस्फारित नेत्रों से बड़ी महाशक्तियों को अपने दोनों हाथों में विध्वंसकारी हथियारों को तौलते देख रहा है और पल प्रति पल थोपे जा रहे विश्वयुद्ध के फिसलन भरे रास्ते पर कदम दर कदम विश्वयुद्ध की ओर अपने आो को अनायास ही फिसलता महसूस कर रहा है, उस समय कोई विश्व विकास की बात करे तो आश्चर्य तो होगा ही और साथ में राहत भी कि मानवता अभी भी कुछ लोगों में दिल बनकर धड़क रही है।भूख दुनिया के किसी भी हिस्से…

Read More