एज़ाज़ क़मर, डिप्टी एडिटर-ICN
नई दिल्ली। दिनांक 18 जुलाई 2020 को थाइलैंड मे उद्यान-थानी (Udon thani) प्रांत के बेन-फू (Ban phue) ज़िले के गांव-2 (Moo-2) मे आई०सी०एन० समूह द्वारा इंटरनेट सुविधा की चालू (Online) सेवा के माध्यम से “ग्रीन स्पॉट्स अंडर आई०सी०एन० इंटरनेशनल रूलर एंटरप्रेन्योरशिप सीरीज़ – 1” पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेब-सेमीनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक और आई०सी०एन० के एडीटर (इंटरनेशनल) राजीव सक्सेना ने अपने साथी तथा सहयोगी आयोजको को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि “इंटरनेशनल रूरल-एंटरप्रेन्योरशिप(अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण-उद्यमिता) का माडल ही वैश्विक विकास का सपना पूरा कर सकता है और आई०सी०एन० ने अपनी वैश्विक (अंतर्राष्ट्रीय) सोच व पहल का एक बार फिर सारी दुनिया को परिचय देते हुये वसुधैव कुटुम्बकम का शंख फूंका है”।
आई०सी०एन० समूह के चीफ एडवाइज़र प्रोफेसर के.वी.नागराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये “शिक्षा की गुणवत्ता और उत्पादकता पर बल दिया”।उन्होने सभी शैक्षिक संस्थानो के प्रबंधन के लिये जिम्मेदार शिक्षाविदो से आग्रह किया कि “समाज-सेवा और राष्ट्र-निर्माण मे योगदान-बलिदान जैसे महत्वपूर्ण विषयो को पाठ्यक्रम मे अधिक से अधिक स्थान दिया जाना चाहिये”।
आई०सी०एन० समूह के एडवाइजर एंड चीफ कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर प्रदीप माथुर ने पत्रकारिता के पाठ्यक्रम मे समाज सेवा और ग्रामीण विकास को शामिल न किये जाने पर दुख प्रकट करते हुये कहा कि जब पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तब राष्ट्र-निर्माण मे उनकी भूमिका भी चौथे संस्थान की होनी चाहिये और राष्ट्र की प्रगति मे पत्रकारो का त्याग भी जनसाधारण की तुलना मे कई गुना अधिक होनी चाहिये”।उन्होने आई०सी०एन० के पत्रकारो के लिये ग्रामीण-विकास की रूपरेखा निर्धारित करते हुये समझाया कि “विकासशील देशो मे प्रगति का मार्ग ग्रामीण-विकास से ही होकर जाता है इसलिये ग्राम-विकास ही सामूहिक राष्ट्रीय-नीतियो की प्राथमिकता होनी चाहिये”।
आई०सी०एन० समूह के एडिटर-इन-चीफ डॉ. शाह अयाज़ सिद्दीक़ी ने बोला कि “सरकार की लोकल गवर्नमेंट डायरेक्ट्री के डेटा के मुताबिक देश मे छह (6) लाख चौसठ (64) हजार एक सौ उन्नीस (119) गांव है और 2011 की जनगणना के अनुसार देश की 83.30 करोड़ आबादी गांवो मे तथा 37.71 करोड़ आबादी शहरो मे रहती है जो विकास के अभाव मे पलायन करती है फिर जिसके कारण अनेक समस्याओ का जन्म होता है, यदि ग्रामीण उद्यमिता के अंतर्गत ग्रामो मे स्वरोज़गार उपलब्ध करवा दिया जाए तो कई राष्ट्रीय-मानवीय समस्याओ का समाधान प्राप्त किया जा सकता है”।उन्होने आई०सी०एन० द्वारा भविष्य मे संचालित किये जाने वाले कार्यक्रमो का चित्रांकन करते हुये कृषि आधारित अति-कुटीर-उद्योगो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
आई०सी०एन० समूह के सीनियर एडवाइज़र एवं सीनियर एडिटर राकेश लोहुमी ने ‘देर आए दुरुस्त आए’ की कहावत को रेखांकित करते हुये कहा कि “शुरूआत मे देरी विषय पर चर्चा करके समय व्यर्थ करने के बजाय अवसर मिलने पर शुभारंभ कर देना चाहिए और जब एक बार शुरूआत हो जाये तब निसंकोच तथा निस्वार्थ भावना से सभी स्वयंसेवको को उस यज्ञ मे आहुति देना चाहिये”।उन्होने वेब-संगोष्ठी का समापन करते हुये पत्रकारो से आवाहन किया कि “आओ हम सब मिलकर ग्रामीण विकास के माध्यम से स्वदेशी तथा स्वाबलंबन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये बलिदान करे”।
जब कोरोना वायरस के हाहाकार मचाने से बेरोजगारी तांडव कर रही है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर मे राजनेता विश्वयुद्ध को व्याकुल है तब ग्रामीण विकास के मुद्दे पर कार्यक्रम का सफल आयोजन करके आई०सी०एन० समूह ने विश्व के सामने एक नायाब मिसाल पेश करी।
कृषि पर आधारित इस वेब-कार्यशाला मे न केवल विकासशील देशो की अविकसित कृषि की मूलभूत समस्याओ पर ही ध्यान केंद्रित किया गया वरन् उसके समाधानो पर भी प्रमुखता से चर्चा की गयी और इस संबंध मे कुछ नये माडल्स विकसित करने की दिशा मे भी महत्त्वपूर्ण पहल हुई।
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे सम्मानित अतिथियो ने सम्मिलित होकर ग्रामीण विकास और स्वावलंबन का बिगुल फूंका जिसमे से भारत से आई०सी०एन० समूह के चीफ एडवाईज़र प्रोफेसर के.वी. नागराज (Prof. K.V. Nagaraj), भारत से आई०सी०एन० समूह के सीनियर एडवाइज़र और सीनियर एडिटर राकेश लोहुमी (Rakesh Lohumi), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडवाइजर एंड चीफ कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर प्रदीप माथुर (Prof. Pradeep Mathur), थाईलैंड से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के ग्रुप एडिटर विजय कुमार वर्मा (Vijay Kumar Verma, थाईलैंड से Tressari Savai Director Agriculture Thailand, भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर अख्तर हसीब (Prof. Akhtar Haseeb, Ex VC & PVC AMU), आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर डॉ. सुशील सोलोमन (Dr. Sushil Solomon, Ex. VC CSA Agriculture University Kanpur), आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर अवध राम (Prof Awadh Ram, Ex. VC MGKV Varanasi), थाईलैंड से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर डॉ. राम भुजेल (Dr. Ram Bhujel, Director Aqua Centre AIT Thailand), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के कंसल्टिंग एडिटर नीलेश एस. इंगले (Nilesh S. Ingle, the Principal Rashtriya Military School of Dholpur, Rajasthan), थाईलैंड से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के कंसल्टिंग एडिटर वेरापन सुथीपथ (Varaporn Suthipeth), उत्तरी अमेरिका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी डेविड बी (David B. Shea, USA), ओशियानिका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा ऑस्ट्रेलिया के कोनरॉड पापारोवा (Conrad Paparowa, Australia), दक्षिण अमेरिका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा ब्राज़ील के गेहस्सान ऐकी (Ghassan Aki (Brazil), यूरोप से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा यूक्रेन के युगेनी (Yiugeni, Ukrain), उत्तरी अमेरिका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व (दूसरे) करने वाले तथा कनाडा के पीटर कमेरमेन (Pieter Kmerman, Canada/Netherland), अफ़्रीका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा ज़ामबिया के मर्विन सिक-ओता (Marvin Sikota, Zambia), थाईलैंड से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर एसोसिएट एडिटर विनोद बेलानी (Vinod Belani, Thailand), मध्य एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा यू.ए.ई़ के जमाल अब्दुल्ला (Jamal Abdullah Al Shamsi, UAE), दक्षिण-पूर्व एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाली तथा वियतनाम की क्रिस्टीन टी (Christeen Thi, Vietnam), यूरोप से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व (दूसरे) करने वाले तथा यूनान के एफ्रोडाइट माकापोलो (Aphrodite Machopolou, Greece), दक्षिण-पूर्व एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व (दूसरे) करने वाली तथा इंडोनेशिया के मैक्स रॉबिंसन (Max Robbynson, Indonesia), थाईलैंड से डॉ. मशरूम (Dr. Mashroom,Thailand), दक्षिण-पूर्व एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाली तथा लाओस के थाउ सिथी (Tho Sithi, Laos), थाईलैंड के मॉन (Mon, Thailand), यूरोपियन आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर एसोसिएट तथा जर्मनी से एडिटर साईरस एत्मीनान (Cyrus Etminan, Germany), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर मसर्रत हसीब (Prof. Masarrat Haseeb, Ex. Principal Scientist-CSIR), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस की मनोनीत कंसल्टिंग एडिटर डॉ. नीलीमा गर्ग (Dr. Neelima Garg, Principal Scientist & Head ICAR-CISH), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर डॉ. भोला नाथ मिश्रा (Dr. Bhola Nath Mishra, Convener of Swadeshi Jagran Manch), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के मैनेजिंग एडिटर डॉ. सुधांशु सिंह (Dr. Sudhanshu Singh), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के चीफ कंसल्टिंग एडिटर डॉ. उपशम गोयल (Dr. Upsham Goel), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर तरुण प्रकाश श्रीवास्तव (Tarun Prakash Srivastava), आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर-इन-चीफ डॉ शाह अयाज़ सिद्दीक़ी (Dr. Shah Ayaz Siddiqui, Editor-in-Chief, ICN Media Group), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर प्रोफेसर आर.के. यादव (Prof. R.K. Yadav, Dean at Lakhimpur Campus Agriculture University of Kanpur), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर प्रोफेसर जसवंत सिंह (Prof. Jaswant Singh, Member-Antarctica & Arctic), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस की एडिटर बरनाली बोस (Barnali Bose), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर एम. एस. मज़ूमदार (M.S. Mazumdar), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर मुहम्मद ज़ैद (Mohammad Zaid), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर जी.पी. सिन्हा (G.P. Sinha), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर सी.पी़ सिंह (C.P. Singh), रशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस की एग्जीक्यूटिव एडिटर लीडिया मलकीना (Lidiya Myalkina, Russia), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस की एग्जीक्यूटिव एडिटर डॉ. श्वेता (Dr. Shweta, India), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एग्जीक्यूटिव एडिटर डॉ शाह नवाज़ सिद्दीकी (Dr. Shah Nawaz Siddiqui), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एग्जीक्यूटिव एडिटर हार्दिक मुरारका (Hardik Murarka) आदि बुद्धिजीवियो शामिल है जिन्होने वेब-संगोष्ठी (वेब-सेमीनार) मे सम्मिलित होकर ग्रामीणो का मनोबल बढ़ाया।