एसजेवीएन ने राज्‍य रेड क्रॉस सोसायटी को एंबुलेंस दान की

चन्द्रकान्त पाराशर (वरिष्ठ एसोसिएट एडिटर) ICN GROUP

शिमला: एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्‍द लाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल और राज्य रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री बंडारू दत्तात्रेय को राज भवन शिमला में आयोजित एक समारोह में सभी जरूरी उपकरणों से लैस एक एंबुलेंस की चाबियां सौंपी।

महामहिम राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की पत्नी तथा राज्य रेडक्रॉस हॉस्पिटल वेलफेयर ब्रांच की अध्यक्षा डॉ साधना ठाकुर को आगे यह चाबियां सौंपी। एंबुलेंस को हिमाचल हॉस्पिटल ऑफ मेंटल हेल्थ एंड रिहैबिलिटेशन शिमला के पदाधिकारियों द्वारा उपयोग में लाया जाएगा। यह अस्पताल हिमाचल प्रदेश के लोगों की मानसिक स्वास्थ्य की जरूरतों को पूरा करने वाला एक राज्य स्तरीय अस्पताल है।

इस अवसर पर श्री नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि एक जिम्मेदार कारपोरेट निकाय के रूप में समुदायों का सशक्तिकरण करने और जरूरतमंदों की सहायता करने के मामले में एसजेवीएन सदैव आगे रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts