प्राथमिक शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उम्दा फिल्म मास्साब फिल्म : मास्साब कलाकार : शिवा सूर्यवंशी , शीतल सिंह , चंद्रभूषण सिंह , नर्मदेश्वर दुबे निर्देशक : आदित्य ओम अवधि : 114 मीनट रेटिंग : ४ स्टार हिंदी फ़िल्मो में प्रशासन और सिस्टम में फैली बुराइयों को दिखाया जाता रहा हैं इस कड़ी में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फिल्म मास्साब उत्तर भारत के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के स्तर में आयी गिरावट की मूल कमियों की ध्यान आकर्षित करती है साथ ही आशीष कुमार जैसे एक नए नायक से परिचित कराती हैं…
Read More