चन्द्रकान्त पाराशर, एडिटर, ICN हिन्दी
नई दिल्ली स्थित प्रसिद्ध भारतीय विद्या भवन से हस्तरेखा व टैरो कार्ड अध्ययन पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्राप्त सुश्री प्रियम को भारत, ब्रिटेन और आयरलैंड में आयोजित होलिस्टिक व साईकिक फ़ेस्टिवल्स में टैरो कार्ड रीडिंग करने में अच्छाख़ासा अंतरराष्ट्रीय एक्स्पोज़र प्राप्त है।
शिमला,16फ़रवरी :- पिछले 20हफ़्तों से कलर चैनल पर प्रसारित बिग बॉस 14 शो के दौरान प्रतिभागियों के बीच अब तक काफी नोक-झोंक, मानसिक उतार-चढ़ाव और बहुत मस्ती तो हुई। और यह सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि सबसे मजेदार वक्त तो अब आया है। जब इसी सप्ताह के अन्त में 21फ़रवरी को इसका परिणाम भी आने ही वाला है। पांच भागीदार अभी तक इस रेस में आगे हैं। जबकि भाग्यशाली विजेता होगा केवल एक ।अब अगले सप्ताह तक परिणाम का इंतजार करना कठिन लग रहा है, तो टैरो कार्ड रीडर सुश्री प्रियम से जान लें विजेता नाम। 15फ़रवरी को यू ट्यूब चैनल destiny by priyam पर अपलोड किए गए अपने विडीओ में भविष्य-कथन करते हुए सुश्री प्रियम का कहना है कि आखिरी पड़ाव तक पहुंचेंगे अली गोनी और रूबीना दलैक मगर टैरो कार्ड बताते हैं कि रूबीना के जीतने की संभावनाएं अधिक हैं।उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली स्थित प्रसिद्ध भारतीय विद्या भवन से हस्तरेखा व टैरो कार्ड अध्ययन पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्राप्त सुश्री प्रियम को भारत, ब्रिटेन और आयरलैंड में आयोजित होलिस्टिक व साईकिक फ़ेस्टिवल्स में टैरो कार्ड रीडिंग करने में अच्छाख़ासा अंतरराष्ट्रीय एक्स्पोज़र प्राप्त है।अंतरंग बातचीत में प्रियम ने अपने इस जुनून और शौक के बारे में खुलकर बताया एवम् टेरो कार्डस की पावनता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मन की सकारात्मक अंतर्दृष्टि से सीधे-सीधे जुड़ा हुआ विज्ञान ईश्वरीय संकेतों को अपने में आत्मसात् किए रहता है ।