बॉलीवुड में पिछले दिनों मासिक धर्म और सेनेटरी पैड पर कई फ़िल्मे बनी हैं लेकिन लेखक निर्देशक सुशील जांगीरा की डॉक्यूमेंटरी फिल्म ब्लीड आर फीड इंडिया सैनेटरी पैड से भी ज़्यादा उनके पेट की बात करती हैं। भारत की सड़कों पर रहने वाली बेहद गरीब औरतों और उनकी मासिक धर्म (पीरियड़) तरफ ध्यान आकर्षित करती हैं इसमें ज्वलंत प्रश्न उठाया गया है है की अगर हम उन्हें एक सैिनटरी पैड दें या रोटी दें तो वो इनमें से पहले क्या उठाएगी ? सुशील जांगीरा की ख़ास बात है की यह फिल्म वास्तविक धरातल पर समस्या की बात करती हैं महानगरों कोई भी हैं सड़क…
Read More