चन्द्रकान्त पाराशर, एडिटर, ICN हिन्दी
माँ यामिनी श्री
शिमला हिल्स : आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में भगवान शंकर आश्रम मसूरी का पाँचवाँ स्थापना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष यज्ञ में राष्ट्र और धर्म की रक्षा का संकल्प दोहराया गया। सभी के शुभ और कल्याण की कामना के साथ भक्तों ने विशेष आहुतियाँ भी अर्पित कीं। इसी अवसर पर इस सत्र का सवा महीने से चल रहा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी पूर्ण हुआ ,इस दौरान आश्रम परिसर में आज तक 730 पौधे और वृक्ष रोपें गए।
आश्रम प्रमुख आध्यात्मिक गुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी के सानिध्य में आज का पूर्ण उत्सव सम्पन्न हुआ।
आज रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भगवान गणपति जी को आर्यम जी महाराज ने वैदिक मंत्रों के मध्य स्वर्ण वर्क से अभिनंदित किया । उनसे समाज में हिन्दुत्व की प्रतिष्ठा और धर्म संस्कारों की रक्षा की प्रार्थना की गई। सर्व बाधा मुक्ति अनुषठान में अनेक शहरों के संयोगी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु पधारे। केसर और हरी इलायची के विशेष प्रयोग के साथ तथास्तु कीलन और प्रकल्प की प्रतिष्ठा की गई। स्वस्तिवाचनम और शांति प्रकरणम के मंत्रों से संयोगियों ने विशेष यज्ञ में भाग लिया।
इस अवसर परआश्रम परिसर में क्षेत्र के वंचित व्यक्तियों हेतु माँ अन्नपूर्णा नि:शुल्क भोजनालय की भी नींव रखी गई।