निशानेबाज़ मानवी का शौक़ ही बना उसका जुनून

चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी  खनेरी शिमला हिल्स : आकलैंड विद्यालय शिमला में कक्षा 6ठी की विद्यार्थी रही थी उस समय जब मानवी सूद ने शिमला स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर में पहला कदम रखा था और वह भी तायकोंडों मार्शल आर्ट सीखने के लिए । कुछ दिन इस विधा में अभ्यास के बाद उसके मन में खेलों में ही कुछ अलग करने की चाह पनपने लगी ।इसी उत्सुकतावश वह खेल- परिसर में ही अन्य खेलों को दूर से देखने परखने लगी । धीरे-धीरे वहाँ अन्य बच्चों को शूटिंग रेंज…

Read More