चन्द्रकान्त पाराशर (शिमला हिल्स) , एडीटर-ICN हिंदी नई दिल्ली : 10जनवरी विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में पंडित अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध”(1865-1947 )की कलात्मक लेखन-शैली एवं साहित्य में उनके योगदान पर पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी की अध्यक्षता में एक साहित्यिक विमर्श व काव्य-पाठ कार्यक्रम का जूम आभासी माध्यम द्वारा अद्भुत आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ हरिऔध जी की पौत्री श्रीमती आशा शर्मा के व्यक्तव्य से हुआ, जिसमें उन्होंने हरिऔध जी के संतान के प्रति अनुशासित नियमों आदि को रेखांकित करते हुए उनकी बहुमुखी प्रतिभा सम्बन्धी…
Read More