“आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे” की फतेहपुर उत्तर प्रदेश शाखा का शुभारंभ।

-चन्द्रकान्त पाराशर, दिल्ली एनसीआर

फतेहपुर/दिल्ली 2-12-24: वर्तमान में अतिआधुनिकता की बदौलत एकांगी होते परिवारों/संयुक्त परिवारों की बदलती परिभाषा में अपने जीवन के चौथे आश्रम की दहलीज़ पर पहुँचे सभी वरिष्ठ जन आवश्यक देखभाल की दरकार रखते है।

वरिष्ठ जनों की देखभाल तथा उत्थान को अपने दृष्टि-केंद्र में रख कर “आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे” (AISCA) की स्थापना गत वर्ष की गई थी।

इसी की अगली कड़ी के रूप में उत्तर प्रदेश के 75जिलों में से एक जनपद फतेहपुर में आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 को ऑल आईकॉनिक सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की एक नव शाखा का स्थानीय सागर कन्वेंट स्कूल,फतेहपुर में शुभारंभ किया गया।

शुभारंभ के दौरान सर्वप्रथम एसोसिएशन के बारे में तथा उसके कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में आए डॉ सुभाष ढींगरा, दिल्ली और श्रीमती शकीला शेख, पुणे द्वारा संस्था संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई।

ज्ञातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का विषय ‘सम्मान के साथ वृद्धावस्था’ है।

इस अवसर पर आयोजित फन-गेम्स/कार्यक्रमों का विशिष्ट हिस्सा बने जिसमें सभी उपस्थित सहभागियों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया।

इन खेलों में गणेश प्रसाद प्रथम, प्रियंका रस्तोगी प्रथम, निरंजन सिंह, चंद्रभान सिंह व प्रीति श्रीवास्तव द्वितीय स्थान को शील्ड-सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया।

आइसका का मुख्य उद्देश्य सीनियर सिटीजंस को विभिन्न प्रकार से प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से सहायता प्रदान करना तथा सुलभ और सस्ती चिकित्सा-सुविधा के साथ देखभाल में सहयोग प्रदान करना भी निहित है।

इस सेवाभावी संगठन का प्रमुख उद्देश्य सीनियर सिटीजंस का कल्याण एवं उनके जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।

फतेहपुर जनपद की शाखा-कार्यकारिणी कमेटी में डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, केपी सिंह, गुलाब सिंह, ज्योति माला, विशोक कुमार, रंजना सिंह, आनंद पांडे, देवेंद्र कुमार मौर्य (8 सदस्य), का गठन हुआ।

उपस्थित सदस्य योगेंद्र प्रताप सिंह (निदेशक AISCA उ.प्र.), शकीला शेख (निदेशक, AISCA महाराष्ट्र), डॉ सुभाष ढींगरा (दिल्ली), (बलवंत सिंह लोधी, सदस्य केंद्रीय कार्यकारिणी) आदि उपस्थित रहे।

 

Related posts