हॉलीवुड के सितारों ने अवध में बांधा समां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल

अयोध्या: देश दुनिया के फिल्मी जगत के सितारों ने ’अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के 18 वें संस्करण में अवध की शाम में मानो चार चांद लगाए तो दर्शकों ने भी फिल्म के पीछे की मेहनत को करीब से समझा। फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन गुरुनानक अकादमी इंटर कालेज सभागार में तीन सत्र के आयोजन में दर्शकों ने देश दुनिया से आए कलाकार और निर्देशकों से साक्षात्कार किया और फिल्मों के पीछे की दुनिया से भी अवगत हुए।

प्रथम सत्र में फिल्म वर्कशॉप के दौरान फिल्म मेकिंग सत्र में फिल्मों के बेसिक्स, निर्माण आदि के बारे में विशेषज्ञों ने मंच से दर्शकों को अवगत कराया।

स्विटजरलैंड के फिल्म निर्माता निर्देशक और अभिनेता उवे श्वार्जवेल्डर ने विदेश में फिल्म निर्माण की बारीकियों को सिखाया। पेरिस के निर्देशक जेरेमी ब्रुनेल और इटली के आंद्रिया फोर्टिस और डा. मोहन दास ने भी फिल्म निर्माण और चुनौतियों और तकनीकी पक्ष पर सत्र के दौरान चर्चा की।

फ्रांस, इटली और स्विटजरलैंड के कलाकार निर्देशकों ने तलाशी अयोध्या में संभावनाएं

दूसरे सत्र में पुस्तक परिचर्चा रही जिसमें सूर्य प्रताप राय रेपल्ली की काव्य संग्रह ’झील सी आंखों में’ का विमोचन हुआ तो वहीं अभिषेक शर्मा की कहानी संग्रह ’इश्क के अस्सी घाट’ पर काशी की कहानियों ने चर्चा बटोरी। इस सत्र में लेखकों से संवाद के जरिए साहित्य और सिनेमा के संबंधों की रूपरेखा को स्पष्ट किया गया। वहीं कबीर मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

तीसरे सत्र में फिल्मों का सिलसिलेवार प्रदर्शन और फिल्म मेकर्स से बातचीत का रहा। इस दौरान बेटर टुमारो, माई नेशनल फ्लैग, द स्प्रिचुअलाइजेशन ऑफ जेफ बॉयड, थर्सडे स्पेशल, मझधार, ब्रॉन्जड, एमेच्योर, खड्डा, द लाइम ग्रीन शर्ट, बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड, लोटस, डिलीवरी ब्वॉय आदि फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

आयोजन के तीसरे दिन सुबह दस बजे से काया: द मिशन ऑफ लाइफ, फ्रेंड बुक, श्री मुंबई ना समाचार : 200 नॉट आउट, बयाकेगालू बेरूरीडागा, अमर आज मरेगा, मैया, अमेंटेलियो, कोर्डोवेरो 22 एमएनडी : माइंड नेवर डाइज, इनसाइड फोरबिडेन वॉल्स–एंपरर डाओगुआंग, डेट नाइट आदि फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही फिल्मों के लिए अवार्ड सेरेमनी के आयोजन के साथ अगले साल फिर फिल्मों का मेला सजाने के वादे के साथ विराम पाएगा।

368 फिल्मों में से चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन, दर्शकों ने देश दुनिया के सिनेमा को करीब से देखा

 

बांग्लादेश के हालात से विदेशी फिल्मकार चिंतित उवे श्वार्जवेल्डर का अयोध्या के बाद जयपुर होते हुए ढाका जाने का प्रोग्राम था मगर वहां के हालात से चिंतित हैं। वहां जाकर फिल्मों की संभावनाओं पर काम करना था मगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो दौरा रद करने पर भी विचार कर रहे हैं।

अयोध्या में बहुत सी संभावनाएं

टीवी सीरीज डिस्कवरी ऑफ इंडिया, इंतजार, फिल्म स्कैंडल के बाद कई नई वेब सीरीज से जुड़े संजीव वीरमानी ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के मंच पर आना काफी सुखद रहा है। 18 साल पुराने आयोजन के माध्यम से सीधे दर्शकों से जुड़ाव एक बेहतर मंच देता है। सरकारी सहयोग मिले तो आयोजन का फलक और भी बड़ा हो सकता है। साधन सरकारी हो जाए तो उपलब्धि बड़ी हो सकती है। अयोध्या अपने आप में बड़ा शहर है। यह ऐसा इवेंट होगा कि दर्शक पर्यटक सब इसे अटेंड करे। शहर के लिए चार चांद लगाने वाली बात होगी। अयोध्या में संभावनाएं और फ्लेवर दोनो हैं। बडी बात है कि यहां प्रदूषण नहीं है। लोगों में मिठास है। बाहर के लोगों को अपनाते हैं।

कोरोना काल की भी दुश्वारियों से गुजरा सिनेमा

’ए लाइफ इन टेंडम’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म देव मुखर्जी की है। फिल्म पंजाब से लेकर विदेशों तक के कोरोना काल के दौरान के हालातों में कैंसर जैसे विषयों को लेकर पड़ताल करती है। लंदन से बीजिंग तक साइकिल से कैंसर अवेयरनेस पर बनी फिल्म भी प्रदर्शित हुई। कोरोना के समय फिल्म बनाने के दौरान अपने विदेशी मित्र लंदन के ग्रेन फिलशॉप के साथ होने और जगह जगह कोरोना जांच की दुशारियों से भी वह गुजरे थे। अमृतसर से वाराणसी तक साइकिल यात्रा और चीन से जर्मनी की शूटिंग के बाद फिल्म बेहतर बनी और दर्शकों के समक्ष इस मंच से साझा हुई।

अयोध्या एक जीवंत शहर है। यह फिल्मी दुनिया से अछूता रहा है तो यहां की छिपी परिस्थितियां सिनेमा का हिस्सा हो सकती हैं। मुझे फिल्म मेकिंग की संभावनाओं के हालात काफी बेहतर लग रहे हैं। लोगों का सहयोग, लोकेशन, नदी, मंदिर रेत, सुविधाएं सब कुछ हैं। मैं निजी तौर पर यहां फिर आना चाहूंगा। हॉलीवुड की नजरें भी अयोध्या पर इस आयोजन के माध्यम से पड़ी हैं तो आने वाला कल इस शहर का काफी शानदार होना तय है।

–उवे श्वार्जवेल्डर, ज्यूरिक, स्विटजरलैंड

अयोध्या आया तो राम बारात में भी शामिल होने का मौका मिला। धार्मिकता और आध्यात्मिकता के बीच आधुनिकता का यह मेल इस शहर को अनोखा बनाता है। सपनीली दुनिया से यह अछूता रहा है तो निश्चित ही भविष्य में यहां पर फिल्मों की शूटिंग और फिल्मी दुनिया के यहां के लोकेशन से जुड़ाव भी होना तय है। फिल्म फेस्टिवल जैसा आयोजन हुआ तो ही यहां आना और जुड़ना हो सका है।

–आंद्रिया फोर्टिस, निर्माता निर्देशक, इटली

अयोध्या सिटी में आने का मेरा पहला अनुभव है। आयोजन से जुड़कर अच्छा लगा। अयोध्या में धर्म अध्यात्म और शिक्षा के साथ बहुत कुछ नया हो रहा है। फिल्म ‘ मिरारी’ को लेकर फ्रांस से अयोध्या आया हूं। दर्शकों की प्रतिक्रिया उत्साहित करने वाली है। फेस्टिवल में लैटिन भाषा में बनी फिल्म ने दर्शकों को रिझाया यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। बॉलीवुड और हॉलीवुड का जुड़ाव दोनो ही फिल्म उद्योग के हित में है। यूरोप से भारत काफी अलग है, अलग नेचर की फिल्म बनती हैं। यहां की फिल्मों में गीतों में अनोखापन है। अयोध्या विदेश में अधिक पहचान नहीं रखता लेकिन आयोजन का आकर्षण खींच लाया है। अयोध्या में फिल्म निर्माण की संभावनाएं हैं मैंने वाराणसी में भी फिल्म शूट की है निश्चित ही अयोध्या में भी कुछ करने का प्लान बनाऊंगा। मैं मंदिर गया था मुझे बहुत अच्छा लगा। शहर में मुझे बहुत कुछ और तलाश करना है भविष्य के सिनेमा के लिए। –जेरेमी ब्रुनेल, फ्रांस।

काकोरी शताब्दी वर्ष पर प्रदर्शनी

फिल्म समारोह के संस्थापक निदेशक डॉ शाह आलम राणा ने बताया कि आयोजन के दौरान काकोरी शताब्दी वर्ष के आयोजन पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिसमें काकोरी के क्रांतिवीरों से जुड़ी तस्वीर और दस्तावेजों को भी प्रदर्शित किया गया है। आयोजन के अंतिम दिन फिल्म अवार्ड सेरेमनी में फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा।

 

Share and Enjoy !

Shares

Related posts