आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह

डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN

लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं, लेकिन भारत में यह अभी शुरूआती दौर में है, किंतु आने वाले समय में यहां के युवा एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की क्षेत्र में सबसे आगे होंगे। एआई की दुनिया में भारत अभी 7वें नंबर पर है, बहुत जल्द इसमें युवा बहुत आगे जाएंगे।

विदेशों में एआई के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं, आईटी, साइबर सुरक्षा व एआई के क्षेत्र में यहां के युवा आगे होंगे। उक्त बातें आईसीएन मीडिया के मुख्य संपादक प्रो. शाह अयाज सिद्दिकी ने भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में हुए एकदिवसीय सेमिनार में कहीं।

वहीं विशिष्ट वक्ता के रूप में शामिल संपादक जी पी सिन्हा ने अपने प्रेरक प्रसंगों एवं मोटिवेशनल कोटेशनों से पीएचडी व एमएससी आईटी के छात्रों का ज्ञानवर्द्धन किया। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से जीवन में सफल होने और समस्याओं से निबटने के टिप्स बहुत ही सरल और आसान शब्दों में दिये। इसके पूर्व विश्वविद्यालय के आईटी विभाग के प्रो. रईस अहमद खान को आईसीएन मीडिया की ओर अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आईटी विभाग के प्रो. रईस अहमद खान ने कहा कि एआई और आईटी के क्षेत्र में संभावनाओं को लेकर आईसीएन टीम के इस कार्यक्रम के लिए विभाग शुक्रगुजार है, इस तरह के सत्र भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे।वहीं कार्यक्रम के दौरान आईटी विभाग के शोधार्थी और एमएससी आईटी के छात्रों ने सवालों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा शांत की।

छात्रों के सभी सवालों का प्रो. शाह, जीपी सिन्हा और प्रो. रईस ने सरल व सहज शब्दों में उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट भी किया। वहीं कई छात्रों ने कविताओं के माध्यम से भी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

कार्यक्रम में फजल नबी खान, डॉ. राणा अवधूत कुमार, क़ौसर खान, अरविंद सिंह राणा, निवेदिता चौहान, डॉ. अमित कुमार, डॉ. समीर चौरसिया सहित काफी संख्या में आईटी विभाग के छा़त्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts