कठुआ रेप केस में सीबीआई जांच की कोई जरुरत नहीं: महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सीएम महबूबा मुफ्ती ने कठुआ रेप और हत्या मामले को लेकर कहा इस मामले में सीबीआी जांच की कोई ज़रुरत नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई पुलिस पर भरोसा नहीं करेगा तो राज्य में कोई भी ऐसा नहीं होगा जिस पर भरोसा किया जा सके।मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की सराहना करते हुए कहा क्राइम ब्रांच टीम के पुलिस ऑफिसर्स पर उनकी जाति और क्षेत्र के आधार पर सवाल उठाना शर्मनाक है।मुफ्ती ने कहा हर बार किसी क्राइम की जांच टीम के लिए सबकी बात नहीं मानी जा सकती।जम्मू-कश्मीर सरकार कठुआ मामले की सुनवाई राज्य के बाहर करने के पक्ष में नहीं है।वहीं दूसरी तरफ  मुफ्ती सरकार की गठबंधन पार्टी बीजेपी को इस मामले में सीबीआई जांच से कोई परेशानी नहीं है। बीजेपी के कुछ नेता कठुआ रेप मामले के विरोध में  हिन्दू एकता मंच मे भी शामिल हुए थे।रिपोर्ट के मुताबिक मुफ्ती ने कहा  मैं इस मामले में पूरी तरह से स्पष्ट हूं कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बहुत अच्छा काम किया है और सारे सबूत इकट्ठा किए हैं।अब कोर्ट में ट्राय़ल के बाद ही परिणाम सामने आएंगे।ऐसे में हमें नहीं लगता है कि आरोपियों की मांग पर इस मामले में सीबीआई जांच की कोई जरुरत है.आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कठुआ मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से जुड़ी अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 22 मई को दी है।आपको बता दें कि इस साल दस जनवरी को आठ साल की पीडि़ता जम्मू के कठुआ गांव में अपने घर के पास से लापता हो गयी थी।करीब एक सप्ताह बाद उसका शव उसी इलाके से मिला था। बकरवाल समुदाय की इस मासूम बच्ची से कथित रूप से बलात्कार और हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related posts

Leave a Comment