इराक चुनाव: शिया मौलवी सद्र ने संसदीय चुनाव जीता

मोक्तादा सद्र शुरुआत से अमेरिका के विरोधी रहे हैं। अमेरिका द्वारा सुन्नी तानाशाह सद्दाम हुसैन के मारे जाने के बाद से सद्र के संगठन ने इराक में अपने पैर जमाए। सद्दाम के मारे जाने के बाद ही इराक में शिया बहुल सरकार सत्ता में आई थी।
बगदाद। इराक के आयोग ने कहा कि प्रभावशाली शिया मौलवी की अगुवाई वाले राजनीतिक गठबंधन ने इराक के राष्ट्रीय संसदीय चुनावों में अधिकतर सीटें जीती हैं। इराक में हुए संसदीय चुनाव को वहां के प्रभावशाली शिया मौलवी सद्र ने बढ़त हासिल की है। इस बात की जानकारी खुद चुनाव आयोग ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रभावशाली शिया मौलवी मुक्तदा अल सद्र की अगुवाई वाले राजनीतिक गठबंधन ने इराक के राष्ट्रीय संसदीय चुनावों में अधिकतर सीटें जीती हैं। इराक में 12 मई को चुनाव हुए थे और नतीजों की घोषणा शनिवार को हुई।इस सप्ताह की शुरुआत में आंशिक नतीजे घोषित किए गए थे लेकिन अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोपों से मतगणना में देरी हुई। चुनावों में इस बार बहुत कम मतदान हुआ जिसका फायदा अल-सद्र को मिला। किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है और सरकार बनाने को लेकर समझौते होने की संभावना है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment