वॉशिंगटन। अमेरिका ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को लेकर गंभीर है। इसी सिलसिले में अमेरिकी राज्य सचिव माइक पोम्पियो ने यूएस कांग्रेस में सीनेट नेताओं से कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन दक्षिण और केंद्रीय एशियाई क्षेत्र में जो काम कर रहे हैं उसमें भारत को केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही पोम्पियो ने यह भी कहा कि भारत को अमेरिका के इस तरह के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर करीबी भागीदार होना चाहिए, विशेषकर दक्षिण सेंट्रल एशिया के मुद्दे और दक्षिणपूर्वी एशिया के मुद्दे पर। भारत को हमारे चार करीबी भागीदारों में से एक होना चाहिए और हमें मिलकर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। पोम्पियो सीनेटर क्रिस कून्स के सवालों के जवाब दे रहे थे। कून्स ने सवाल किया था कि विश्व के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक देश भारत के साथ हम अपने रिश्ते कैसे मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ रणनीतिक वार्ता के लिए हम क्या कर सकते हैं।पोम्पियो ने इसके जवाब में कहा कि, हम इसके लिए तत्पर हैं औऱ रक्षा सचिव मैटिस और मैं संयुक्त रूप से अपने भारतीय समकक्षों (सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण) के साथ जल्द ही मुलाकात करेंगे।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...