उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच केरल में मानसून की दस्तक

नई दिल्ली। उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर यह है कि मानसून केरल पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढऩे की परिस्थितियां बेहद अनुकूल बनी हुई हैं। मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि मानूसन अगले कुछ दिनों में मध्य भारत में प्रवेश कर जाएगा। उधर, बिहार में आंधी और ओले के साथ सोमवार देर शाम हुई भारी बारिश के बीच दीवार गिरने एवं वज्रपात से बिहार में 17 लोगों की मौत हो गई।भारतीय मौसम विभाग ने अपने एक बुलेटिन में कहा कि मानसून केरल में अगले 24 घंटे में (मंगलवार सुबह) पहुंचेगा। हालात अनुकूल रहे तो मध्य प्रदेश में यह 12 से 15 जून के बीच आ सकता है। स्काइमेट के उपाध्यक्ष महेश पलवत के मुताबिक, सभी मौसम स्टेशनों पर लांग-वैव रेडिएशन सतत दो दिनों तक 140 डब्ल्यूएम-2 दर्ज किया गया है। इसके अलावा हवाओं का रुख भी बता रहा है कि मानसून केरल आ गया है।उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है।

Related posts

Leave a Comment