लखनऊ। राज्य स्तरीय पुलिस इमरजेंसी प्रबंधन प्रणाली और पुलिस अनुसंधान निगम विकास विरोधी पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को यूपी 100 भवन में ‘दृष्टिकोण’ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यूपी 100 के एसपी मोहित गुप्ता ने बताया इसमें वीडियो एनालिसिस के लिए कई कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दिया। इसके अतिरिक्त सम्बंधित उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। सम्मलेन में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से करीब 50 से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।यूपी 100 के एडीजी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आपके इर्द-गिर्द होने वाली अनचाही हलचल पर बिल्डिंग में लगा कैमरा न सिर्फ आपको सतर्क करेगा बल्कि इसकी सूचना पुलिस को देगा। इसके बाद चंद मिनटों में पुलिस मौके पर होगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह सेवा जल्द ही यूपी वासियों के लिए उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में क्लाउड सर्वर पर उपलब्ध फीड का वीडियो एनालिसिस के माध्यम से अलर्ट सेट किया जा सकता है। इससे संबंधित कैमरे के दायरे में होने वाली अनचाही हलचल की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को पहुंच जाएगी, फिर कंट्रोल रूम से यही सूचना नजदीकी पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) को मिलेगी और तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी।बृहस्पतिवार को सीसीटीवी सर्विलांस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस ‘दृष्टिकोण’ का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस में लखनऊ में इसे पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने पर जोर दिया गया। एडीजी ने बताया कि विदेशों में तकनीक बेहद कारगर साबित हो रही है। भारत में पहली बार इसका प्रयोग करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए क्लाउड सर्वर पर उपलब्ध सुविधा मुहैया कराई जाएगी। एडीजी आदित्य मिश्रा ने बताया कि बाजार में सीसीटीवी कैमरे आ रहे हैं वह आईपी बेस्ड हैं। इन कैमरों में जीपीएस चिप का भी विकल्प है, जो इनकी लोकेशन बताएगा। इन कैमरों में जिस तरह का अलर्ट सेट होगा उस तरह की हरकत होने पर सीधे आपके मोबाइल पर मैसेज भेजने के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी एक अलर्ट भेजेगा। एडीजी आदित्य मिश्रा ने बताया कि अगर आपने अपनी कार के पास कैमरा लगा रखा है और चाहते हैं कि रात 12:00 बजे से सवेरे 6:00 बजे के बीच अगर इसे कोई खोलने की कोशिश करे तो इसकी सूचना मिल जाए। इसके लिए कैमरे में सेटिंग करनी होगी। उसके बाद फीड किए गए समय में कार के पास कोई हरकत होती है तो इसकी सूचना सेटिंग में दिए थे नंबर के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में भी पहुँच जाएगी।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
आधुनिक मीडिया में समय की प्रतिबद्धता जरूरीः डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी
अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को आधुनिक मीडिया... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...