ऐनापोलिस के न्यूजपेपर ऑफिस में अंधाधुंध गोलीबारी, 5 मरे

ऐनापोलिस। अमेरिका के ऐनापोलिस शहर में एक अखबार के दफ्तर में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोग मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक शॉटगन और स्मोक ग्रेनेड के साथ आया हमलावर मैरीलैंड निवासी है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। हमले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। यह हमला कैपिटल गजट न्यूजपेपर के ऑफिस में हुआ। अखबार का दफ्तर एनापोलिस की चार मंजिला इमारत में स्थित है। एनापोलिस अमेरिकी राज्य मैरीलैंड की राजधानी है।एक रिपोर्टर ने ट्वीट कर बताया कि किस तरह हमलावर ने कांच के दरवाजे की दूसरी तरफ से पहले एक गोली चलाई और फिर कर्मचारियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने बताया कि यह हमला कैपिटल गजट अखबार के दफ्तर को निशाना बनाकर ही किया गया था। पुलिस ने बताया कि हालांकि अभी तक हमले के पीछे की वजह का पता नहीं लग सका है लेकिन हमें पता लगा है कि अखबार को हमले से पहले सोशल मीडिया पर कुछ धमकियां मिली थीं। पुलिस अब उस अकाउंट का पता लगाने में जुटी हुई है ताकि पता लगा सके कि असल में वह धमकियां किसने भेजी थीं। कैपिटल गजट के एक रिपोर्टर फिल डेविस ने ट्वीट किया, इससे डरावना और कुछ नहीं हो सकता जब आप डेस्क के नीचे हों और आपको लोगों को गोली लगने और बंदूकधारी द्वारी रीलोड करने की आवाजें आ रही हों। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, मुझे कैपिटल गैजेट में हुई गोलीबारी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। मेरी प्रार्थनाएं पीडि़तों और उनके परिवारों के साथ हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment