दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेसियों के लिए शक्ति प्रोजेक्ट लांच किया

लखनऊ/अमेठी। लोकसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारियों को धार देने में जुटे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इससे पहले लखनऊ हवाईअड्डे पर कांग्रेस नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद राहुल यहां से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिये सुबह से ही चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर कांग्रेस नेताओं की भारी भीड़ थी। खुद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर वहां मौजूद थे। उनके अलावा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद अन्नू टंडन, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, प्रवक्ता के.के. पांडे, ब्रिजेंद्र सिंह आदि कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में शामिल थे।कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी बुधवार को अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को फुरसतगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी पर जमकर हमले किए। राहुल गांधी ने कहा कि किसान, युवा और देश आज कहां है? हिन्दुस्तान के सामने तीन बड़े चैलेंज हैं, बेरोजगारी, किसान की खराब हालत, महंगाई।राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला। अमेठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है।राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी से आपकी जेब से पैसा निकाला गया जिसे लेकर विजय माल्या और नीरव मोदी को दे दिया, और वे इन पैसों को लेकर भाग गए।अमेठी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को फुरसतगंज में कांग्रेसियों के लिए शक्ति प्रोजेक्ट लांच किया। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से कांग्रेसजन पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी हासिल कर सकेंगे, साथ ही अपनी आवाज शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा सकेंगे। कार्यकर्ताओं को इसके लिए एक आईडी नंबर भी दिया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment