बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जो लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर राज कर रही थीं, अपने कैंसर की खबर देकर उन्होंने हर किसी को चौंका दिया है। सोनाली अपने कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं।
सोनाली के बारे में यह खबर आते ही जहां बॉलिवुड वाले उनके जल्द ठीक होने और इस बीमारी से लडऩे की हिम्मत देने लगे, वहीं अक्षय कुमार सीधे उनसे मिलने पहुंच गए।बता दें कि सोनाली खद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें हाईं ग्रेड मैटास्टैटिक कैंसर हो गया है। यह खबर तुरंत आग की तरह फैल गई, जिसे सुनक बॉलिवुड भी हैरान था। इस खबर के आते ही बॉलिवुड में उनके कई साथी उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए, उनकी हिम्मत बढ़ाने के लिए संदेश भेजने लगे। अक्षय कुमार, जो कि इन दिनों न्यू यॉर्क में अपनी फैमिली संग छुट्टियां मना रहे हैं, उन्हें भी इसके बारे में पता चला और सुनते ही वह उनसे मिलने निकल पड़े। रिपोर्ट की मानें तो अक्षय ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।याद दिला दें कि अक्षय और सोनाक्षी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिनमें कीमत, सपूत, तराजू, अंगारे, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी फिल्में शामिल हैं।उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि हल्के दर्द के चलते कुछ टेस्ट करवाए, जिससे ऐसी रिपोर्ट आई जिसकी उम्मीद तक नहीं थी। हालांकि, इस खबर के साथ उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वह पूरी हिम्मत से इससे लडऩे को तैयार हैं।उन्होंने लिखा, डॉक्टरों की सलाह पर मैं न्यू यॉर्क में इलाज करवा रही हूं। हम सकारात्मक रहें और मैं हर कदम पर लडऩे को तैयार हूं। मुझसे जिससे बहुत मदद मिली वह बीते कुछ सालों में मिलने वाला प्यार और सपॉर्ट है, जिसके लिए मैं आभारी हूं। मैं इस जंग में आगे बढ़ रही हूं यह जानते हुए कि मेरे पीछे मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है।