तुर्की में यात्रियों से भरी ट्रेन पटरी से उतरी, 24 लोगों की मौत

इस्तांबुल। तुर्की के उत्तर-पश्चिम इलाके में एक यात्री ट्रेन पटरी उतर गई। इस भयानक हादसे में 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 130 से अधिक यात्री जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।मौके पर राहत और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके है। तुर्की सरकार के अनुसार बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से यह ट्रेन इस्तांबुल जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार ट्रेन में 360 यात्री सवार थे। अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पटरियां उखड़ गईं, जिस कारण ये हादसा हुआ है। टेकिरडाग के गवर्नर मेहमेट सियालेन ने एक मीडिया चैनल से कहा कि घायलों की संख्या ज्यादा है। बड़ी तादाद में आपदा और बचाव कर्मी घटनास्थल पर मौजूद है। तुर्की सरकार ने अभी तक 24 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

Related posts

Leave a Comment